लोकसभा 2024 से पहले नए साथियों की तलाश मे क्यों है बीजेपी: प्रेस रिव्यू सत्य न्यूज़ हिंदी

लोकसभा 2024 से पहले नए साथियों की तलाश मे क्यों है बीजेपी: प्रेस रिव्यू

Andhra Pradesh
 

Andhra Pradesh

लोकसभा चुनाव lok sabha election से पहले बीजेपी अपने चुनावी जोड़ तोड़ मे लगी हुई है। वहीं काँग्रेस पार्टी congress party भी अपनी तैयारी मे पूरी तरह से लगी हुई है। लोकसभा चुनाव से पहले ऐसा मालूम होता है की बीजेपी BJP को कुछ नए साथियों की तलाश है आपको बता दें, की एक रिपोर्ट के अनुसार आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh की तेलुगु देशम पार्टी के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है।

Amit Shah

जिसके बाद ये अनुमान लगाए जा रहे हैं, की तेलुगु देशम पार्टी आने वाले समय मे बीजेपी से गठबंधन कर सकती है। चंद्रबाबू नायडू मान रहे हैं कि पीएम मोदी PM Modi की लोकप्रियता बढ़ रही है। जिसके बाद वह एक बार फिर सत्ता मे आ सकते है।

क्या बीजेपी आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh मे गठबंधन करेगी

Narendra Modi with Amit Shah

आंध्र प्रदेश Andhra Pradesh मे अगले साल 2024 मे विधानसभा चुनाव होने को है। जिसके चलते सभी राजनीतिक दल अपनी अपनी पार्टी को पूरी तरह से तैयार करने मे लगे हुए है। और चुनावी रणनीति बना रहे है।

वैसे अगर बात करें वाईएसआर YSR की तो वह काफी समय से बीजेपी के साथ ही है। क्योंकी संसद मे बिल पास करने मे वाईएसआर YSR बीजेपी का समर्थन करती है। ऐसे मे बीजेपी टीडीपी TDP के साथ गठबंधन करने के बारे मे सोच सकती है।

तेलंगाना मे बीजेपी BJP के लिए बड़ी मुश्किल

amit shah

तेलंगाना सरकार का कार्यकाल भी 2024 मे समाप्त हो जाएगा। जिसके बाद बीजेपी सहित अन्य पार्टियां तैयारी करने मे जुटी हुई है। ऐसे मे एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी के लिए तेलंगाना में काफी मुश्किल आ सकती है।

क्योंकि कहा जा रहा है की पार्टी के नेताओं के बीच मतभेद बड़ते नजर आ रहे है। जो बीजेपी के लिए मुश्किल बन सकता है। वहीं दूसरी ओर 119 सीटों पर उम्मीदवार उतारना है जो की चुनौती है।

ये भी पढ़ें:- MSP पर केंद्र ने किसानो के साथ किया धोखा हक़ मांगने पर लाठी चार्ज क्यों ?

ये कारण हो सकता है की बीजेपी अब कुछ नए साथियों की तलाश मे है। यदि बीजेपी BJP ने गठबंधन किया तो उसका फायदा देखने को मिल सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |