Sonia Gandhi तथा कांग्रेस नेता राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में जायँगे या नहीं?
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी Sonia Gandhi 22 जनवरी को अयोध्या फैज़ाबाद में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में उपस्थित होने की जानकारी के बीच शुक्रवार को कांग्रेस ने बताया कि पार्टी इसका निर्णय लेगी तथा इस बरे में ठीक समय पर बताया जाएगा
समाचार पेपर दा हिंदू Hindu में छपी एक खबर के मुताबिक सोनिया गांधी Congress Party के अलावा, कांग्रेस के मौजूदा अध्यक्ष तथा राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे Mallikarjun Kharge तथा लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी राम भगवन मंदिर उद्घाटन के प्रोग्राम में आमंत्रित किया गया है
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
- CM Mamata Banerjee ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा,अब क्या हैं आगे का विकल्प
पार्टी के नेता जयराम रमेश ने कहा, “राम मंदिर के प्रोग्राम समारोह में कांग्रेस Congress संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को बुलाया गया है इस मामले में उचित टाइम पर फ़ैसला लिया जाएगा जिसकी जानकारी सही समय पर दी जाएगी
उन्होंने पार्टी के खास नेता सैम पित्रोदा के बोले गए बयान से दूरी बनाते हुए कहा, “उनका बयान या बात कांग्रेस Congress का आधिकारिक बयान नहीं है वो पार्टी की तरफ से बिलकुल नहीं बोलते हैं” इस बात से पहले सैम पित्रोदा ने सवाल पूछा था कि “राम मंदिर Ram Mandir असल मुद्दा है या की बेरोज़गारी?”
न्यूज़ पेपर लिखता है कि राम मंदिर Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा के प्रोग्राम का निमंत्रण राजनीतिक तौर पर संवेदनशील मैटर बन चुका है तथा इस पर बड़े स्तर पर चर्चा हो रही है सूत्रों के मुताबिक से अख़बार लिखता है कि सोनिया Sonia Gandhi तथा खड़गे को इसकी दावत मिलने के फ़ौरन बाद इस पर पार्टी का स्टैंड क्या होगा, इसे बात को लेकर बड़े नेताओं की मीटिंग हुई है
जिन नेताओं से सलाह किया गया उस मे , केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, दिग्विजय सिंह पी चिदम्बरम, अंबिका सोनी तथा रणदीप सुरजेवाला शामिल हैं
राम मंदिर के उद्धघाटन में Sonia Gandhi जाएँगी या कोई और
न्यूज़ पेपर लिखता है कि कुछ दिन पूर्व दिग्विजय सिंह ने एक न्यूज़ एजेंसी से कहा था “राम मंदिर Ram mandir तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट किसी ख़ास पार्टी का नहीं है ऐसे में वहां जाने में क्या नुक्सान है? सोनिया Sonia Gandhi जी इस बात को लेकर सकारात्मक हैं या तो वो जाएंगी या तो फिर उनकी तरफ से कोई खास जाएगा
ये भी पढ़ें:- Share Market: शेयर मार्केट ने दिया 25 दिसंबर का तोहफा, एक दिन में निवेशकों का ₹2.5 लाख करोड़ बढ़ी संपत्ति…
हालांकि ये कहा जा रहा है कि राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए दावत पत्र किसी और को दिया नहीं जा सकता, इस कंडीशन में कांग्रेस पार्टी Congress party के लिए की जगह पे किसी दूसरे को भेजना शायद मुमकिन नहीं हो