बचपन का प्यार भूल ही जाना रे
बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे ये पंक्तियां जब एक बच्चे ने बोली थी तो जमकर वायरल हुई थी लेकिन आज की बात करें तो इसे भूल जाना ही ठीक रहेगा यदि सुखी जीवन जीना है तो , अब ख़बर पर आते हैं ख़बर झांसी से है एक औरत दोनों हाथों से लड्डू खाना चाहती है अर्थात पति भी और ब्वॉयफ्रेंड भी लेकिन अब ब्वॉयफ्रेंड के साथ कांड कर दिया औरत ने
रिपोर्ट के अनुसार-
झांसी नवाबाद थाने में तैनात रहा दरोगा अभिषेक पोरवाल बचपन के प्यार के चक्कर में बुरा फंस गया। शादी करने से इंकार करने पर विवाहित पीड़िता ने आरोपी दरोगा के खिलाफ नवाबाद थाने में दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
नवाबाद पुलिस के मुताबिक मूल रूप से कानपुर निवासी अभिषेक पोरवाल के साथ पीड़िता का पूर्व परिचय कानपुर से था। दोनों कानपुर में पड़ोसी थे। पुलिस में भर्ती होने के बाद अभिषेक झांसी चला आया। उधर, पीड़िता की शादी झांसी में तैनात एक पुलिसकर्मी के साथ हो गई। पुलिसकर्मी की तैनाती झांसी में थी। वह पत्नी को लेकर झांसी आ गया। झांसी आने पर दोनों की मुलाकात फिर होने लगी। पीड़िता का कहना है अभिषेक ने उससे शादी कर लेने का वायदा किया।
दरोगा अभिषेक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
इस पर वह अपने पति को तलाक देने पर भी राजी हो गई लेकिन, मार्च माह में अभिषेक ने शादी करने से इंकार कर दिया। उसके इंकार करने के बाद पीड़िता ने दरोगा अभिषेक के खिलाफ महिला थाने में 9 अप्रैल को आईपीसी की धारा 354, 323, 504 समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया।
ये भी पढ़े: एक गांव में अनोखी शादी सुनकर रह जाएगें दंग ।
मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी दरोगा निलंबित हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों की पंचायत के बाद दरोगा ने महिला के साथ सुलहनामा कर लिया और शादी करने पर राजी हो गया। सुलहनामा के आधार पर पुलिस ने इसी महीने फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
उधर, एफआर लगते ही दरोगा के सुर फिर बदल गए। पीड़िता का आरोप है कि दरोगा ने बहाने से उसे अपने घर बुलाकर दुष्कर्म किया। उसे भूल जाने को कहा। दरोगा के रवैये से परेशान महिला ने एसएसपी के पास पहुंचकर गुहार लगाई। नवाबाद इंस्पेक्टर सुधाकर मिश्र के मुताबिक आरोपी दरोगा अभिषेक पोरवाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376, 323, 504 समेत 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मामले की छानबीन कराई जा रही है।
आप युवा हैं तो आपको ऐसी घटनाओं पर विशेष ध्यान देना होगा नहीं तो आपका जीवन भी अभिषेक की तरह बिखर जायेगा उसे क्या पता था की जान से ज्यादा चाहने वाली प्रेमिका उसे इस कदर फसा देगी