माइंड रीडर Suhani Shah ने Dhirendra Krishna Shastri का पर्दाफाश कर दिया जानिए कैसे? - सत्य न्यूज़ हिंदी

माइंड रीडर Suhani Shah ने Dhirendra Krishna Shastri का पर्दाफाश कर दिया जानिए कैसे?

Suhani Shah
 

Suhani Shah

दरअसल धीरेंद्र शास्त्री Dhirendra shastri लोगों की मन की बात जान लेते हैं और लोग उसे चमत्कार समझते हैं लेकिन Suhani Shah ने कहा कि यह कोई चमत्कार नहीं बल्कि एक कला है।

माइंड रीडर सुहानी शाह Suhani Shah ने आज तक की एंकर श्वेता सिंह Sweta Singh से कहा कि अपने दिमाग से कुछ सोचिये और मैं भी धीरेन्द्र शास्त्री Dhirendra shastri की तरह की आपके मन की बात बताउंगी की आपके दिमाग में क्या चल रहा है।

सुहानी शाह ने कहा वीरेंद्र शास्त्री को इसकी अच्छी समझ है

एंकर ने अपने दिमाग में जो सोचा वही सुहानी शाह Suhani Shah ने उन्हें बताय जो वह सोच रही थी। मन की बात जानना कोई चमत्कार या जादू नहीं बल्कि एक कला है

जिसकी प्रैक्टिस करनी पड़ती है और शायद वीरेंद्र शास्त्री Dherinedra shastri को इसकी अच्छी समझ है। इस तरह की कला को कोई भी व्यक्ति सीख सकता है थोड़ी प्रैक्टिस करने की आवश्यकता है।

सुहानी शाह Suhani Shah ने बतातया ये केवल एक ट्रिक है

माइंड रीडर Suhani Shah से जब इस ट्रिक के बारे में जो पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम इस ट्रिक का खुलासा नहीं कर सकते। माइंड रीडर Suhani Shah ने कहा कि अगर हम किसी के दिमाग को पढ़ना चाहते हैं

तो इसके लिए हमें काफी स्टडी करने की जरूरत पड़ती है। माइंड रीडर Suhani Shah ने यह भी कहा कि दिमाग को पढ़ने के कई साइंटिफिक तरीके होते हैं और ऐसा करने पर लोगों को लगता है

कि कुछ चमत्कार हो रहा है माइंड रीडर सोहानी शाह का मानना है कि लोगों का दिमाग पढ़ना कोई चमत्कार नहीं बल्कि साइंटिफिक प्रोसेस है।

जिसे करना कोई चमत्कार नहीं है। इस कला को कोई भी आम व्यक्ति सीख सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |
Designed & Developed by The Web Brain.