5G लॉन्च जानिए किन राज्यों में लॉन्च होगा लखनऊ भी शामिल है की..
अगस्त 30, 2025

5G लॉन्च जानिए किन राज्यों में लॉन्च होगा लखनऊ भी शामिल है की..

5G लॉन्च
 

5G in India: इंडिया में लोगों का इंतजार अब लगभग खत्म होने वाला है जी हां अब जल्द ही भारत के लोगों को भी फास्ट नेट की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। जी हां एक लंबे समय के बाद अब भारत में भी 5G लॉन्च होने वाला है। वो भी इसी साल में ये सुविधा भारतीयों को उपलब्ध कराई जाएगी।

सत्य न्यूज हिंदी के सूत्रों से पता चला है की दूरसंचार विभाग ने बताया है की 2022 में भारत के कुछ राज्यों में ये सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। दूरसंचार विभाग ने कहा है की (Airtel), वोडाफोन आइडिया (vodafone idea), रिलायंस जियो (reliance jio) ने 5G को भारत के कुछ राज्यों में टेस्ट किया गया है। जिसके चलते ये निर्णय लिया गया है की देश के कुछ राज्यों में इसे चलाया जाएगा।

इन सभी राज्यों में होगा 5G लॉन्च

दिल्ली: सत्य न्यूज हिंदी के सूत्रों से मालूम हुआ है की एयरटेल ने दिल्ली एनसीआर के बाहर के क्षेत्रों में 5G साइट को 3Gpp 5G रेडियों से चलाया गया।

इन राज्यों में 5G अभी नहीं होगें लॉन्च

बात दें, की लखनऊ में अभी 5G को लॉन्च नहीं किया जायेगा। हालांकि इन सभी राज्यों में 5G की टेस्टिंग को लेकर को बात सामने नही आई है। दूरसंचार विभाग ने उन राज्यों की सूची घोषित की है जिनमे से लखनऊ और चंडीगढ़ शामिल नहीं है।

गुरुग्राम (GURUGRAM)

बता दें की पिछले साल भारतीय एयरटेल ने 5G नेटवर्क को ट्रायल किया था ये साइट दिशानिर्देशालय ने बताया की ये 5G परीक्षण 3500 मेगाहर्ट्ज बैंड पर कार्य कर रही है।

ये भी पढ़े : योगी के कैबिनेट मंत्री संजय निशात को कोर्ट से मिला गिरफ़्तारी का वारेन्ट

बंगलौर

पता चला है की पिछले साल नवंबर में एयरटेल परीक्षण के लिए दूरसंचार के 3500 मेगाहर्ट्ज बैंड पर 5G का परीक्षण किया है जिसमे अन्य कंपनियों ने भी अपना सम्पूर्ण सहयोग प्रदान किया है।

कोलकाता

बता दें की एयरटेल ने पिछले साल ही कोलकाता में 700 मेगाहर्ट्ज बैंड पर भारत का सबसे महत्वपूर्ण और सबसे पहला 5G परीक्षण किया था। और कोलकाता के बाहरी क्षेत्रों में एयरस्केल रेडियो पर कार्य किया। वहीं बता दें कि कंपनी ने बताया की वो 40km की हाई स्पीड देने में सफल रहे थे।

इन सभी राज्यों में हो सकता है 5G लॉन्च

बता दें की एक लंबे समय से नेट स्पीड से परेशान भारतीयों के लिए अब एक खुश खबरी ये निकल कर आ रही है की देश के कुछ राज्यों में 5G का परीक्षण पूरा हो चुका और अब भारत में जल्द ही हर कोई 5G की स्पीड को इस्तेमाल कर सकता है।

इसमें आपका चेन्नई, एहमदाबाद, पुने, बैंगलोर, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद जैसे अन्य राज्यों में 5G लॉन्च होने वाला है। वहीं दूरसंचार विभाग से पता चला है की लखनऊ और चंडीगढ़ में अभी 5G लॉन्च नहीं किया जायेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन