जल्द रिलीज़ होने वाली है Avatar 3 जानिए कैसी होगी फिल्म... सत्य न्यूज़ हिंदी

जल्द रिलीज़ होने वाली है Avatar 3 जानिए कैसी होगी फिल्म…

avatar 3
 

avatar 3 movie

Awatar 2 दुनिया भर में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक बन गयी है जिस प्रकार से बॉलीवुड Bollywood इंडस्ट्री की फिल्म पठान Pathaan ने एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड तोड़े है

ठीक उसी प्रकार से हॉलीवुड फिल्म Hollywood film avatar 2 ने भी बॉक्स ऑफिस box office पर धमाल मचा रखा है। 16 December 2022 को रिलीज़ हुई फिल्म अवतार 2 को न सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनियां में पसंद किया जा रहा है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की हॉलीवुड फिल्म अवतार 2 ने न सिर्फ बॉलीवुड फिल्म पठान Pathaan को पीछे छोड़ा है बल्कि पूरी दुनियां में अब तक लगभग 2.13 बिलियन से अधिक की कमाई कर चुकी है।

जो एक बेस्ट वर्ल्ड रिकॉर्ड है। हॉलीवुड फिल्म hollywood film अवतार ने भी बॉक्स ऑफिस Box office पर अच्छा कलेक्शन किया है। फिल्म avatar 2 के निर्माता जेम्स कैमरून James Cameron है

जिन्होंने अवतार, अवतार 2 और टाइटैनिक जैसी सबसे अधिक चलने वाली फिल्मे बनायीं हैं। हॉलीवुड फिल्म Hollywood film Avatar 2 की अपार सफलता के बाद अब निर्माता जेम्स कैमरून avatar 3 को जल्द रिलीज़ करने वाले है।

कब रिलीज़ होगी avatar 3

Hollywood की अब तक सबसे ज़्यादा पैसे और नाम कमाने वाली फिल्म avatar 2 है avatar 2 की सफलता के बाद हॉलीवुड फिल्म Hollywood film निर्माता जेम्स कैमरून James Cameron ने avatar 3 को लेकर एक प्रेस वार्ता कर ये जानकारी दी

की अवतार 2 की अपार सफलता के बाद अवतार के फैन के लिए अवतार 3 की एक बड़ी खुशखबरी है। हॉलीवुड निर्मिता जेम्स कैमरून James Cameron ने कहा की वह जल्द ही अपने दर्शकों के लिए अवतार 3 को रिलीज़ करने को लेकर काम कर रहे है।

https://youtu.be/ltBdI8a43qk
Avarar-3

जेम्स कैमरून ने फैंस को सम्बोधित करते हुए कहा की जल्द सब्र ख़त्म होगा क्योंकि avatar 3 को 22 दिसंबर 2023 को रिलीज़ होने वाली है। लेकिन वह जल्द ही avatar 3 को रिलीज़ करने को लेकर काम कर रहे है। जेम्स कैमरून न सिर्फ अवतार 3 बल्कि avatar 4 और avatar 5 पर भी काम कर रहे हैं।

कैसी होगी अवतार 3

हॉलीवुड फिल्म Hollywood film के बारे में कुछ कहने की ज़रुरत नहीं क्योंकि हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के बारे में सभी जानते है। हल ही में फिल्म avatar की अपार सफलता के बाद सभी को avatar 3 का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे है।

और अधिकतर लोगो के मन में ये सवाल होगा की आने वाली हॉलीवुड फिल्म Hollywood film avatar 3 कैसे होगी। बता दें,

ये भी पढ़ें :- क्या प्रधानमंत्री Modi Gautam Adani पर कर सकते हैं? बड़ी कार्यवाही सामने आयी बड़ी ये वजह…

की हॉलीवुड फिल्म Hollywood film makers निर्माता जेम्स कैमरून James Cameron और उनकी टीम ने कहा की आने वाली फिल्म avatar 3 में नावी की एक दुनिया को दर्शाया गया है।

जिसमे पिछली बार की फिल्मो से काफी अलग दिखाया है। जेम्स ने कहा की फिल्म में ओना चैंपलीन एक एहम और भयानक किरदार निभाएंगी। बता दें, की फिल्म में इस बार सब कुछ बदला बदला रहेगा।

क्योंकि इस बार फिल्म मेकर्स ने नावी की एक नई दुनियां को दर्शाया है जेम्स कैमरून James Cameron ने कहा की मुझे उम्मीद है की अवतार के फैंस को avatar 3 काफी पसंद आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |