Hair fall: बालों को झड़ने से रोकने के लिए करें ये घरेलू उपाय
अदरक तो लगभग सभी घरों में इस्तिमाल होता है और अधिकतर लोग इसे स्वादिष्ट पकवान बनाने में इस्तिमाल करते हैं मगर अदरक का इस्तिमाल स्वादिष्ट पकवान के साथ साथ इसके असंख्य औषधीय गुण भी होते हैं। तो आइए जानतें है की हम अदरक का इस्तिमाल Hair fall को रोकने के लिए कैसे इस्तिमाल कर सकतें हैं
Ginger for natural hair growth
अदरक का रस – 2 चिम्मच
अरंडी का तेल – 1 चिम्मच
इस मिश्रण को सीधे Scalp (आपके सिर के ऊपर की त्वचा जहां बाल उगते हैं) पर लगाएं और 10 से 15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें, जब तक कि आपको बालों की जड़ों में blood circulation बढ़ने के कारण उंगलियों में गर्मी महसूस न हो जाए। इससे आपका Hair fall बहुत काम हो जायगा
बेहतर परिणाम के लिए आप इसे शुरुवात में सप्ताह में दो बार इस्तिमाल कर सकतें हैं।
Ginger and onion massage
प्याज आमतौर पर बालों की कई तरह की समस्याओं जैसे टूटने वाले सिरों, डैंड्रफ के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन प्याज का इस्तेमाल अकेले नहीं करना चाहिए क्योंकि प्याज में मौजूद Sulphur समय के साथ बालों का रंग हल्का कर देता है।
ये भी पढ़ें:- कम पैसों से आज ही शुरू करें ये बिज़नेस रोज होगी हजारों की कमाई!
कुछ अदरक का रस और प्याज का रस निकालें या प्याज और अदरक को एक साथ मिलाएं। 10 मिनट तक उंगलियों से scalp में massage करें। इसे धोने से पहले मिश्रण को अपने सिर में 20 से 30 मिनट के लिए छोड़ दें