जामिया नगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ इलाज -
जुलाई 27, 2025

जामिया नगर में निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ इलाज

जामिया नगर निःशुल्क चिकित्सा
 

जामिया नगर स्थित ओखला विहार में केयर फॉर एवरीवन फाउंडेशन और इंजीनियर वसीम खान द्वारा जामिया नगर निःशुल्क चिकित्सा फिजियोथेरेपी कैंप का आयोजन किया गया।
इस दौरान डॉक्टर आरिफ अंसारी, डॉक्टर एहतमाम अनवर और उनकी हमदर्द यूनिवर्सिटी की टीम ने 100 से ज्यादा मरीजों का चेकअप किया।

जामिया के कैंप में ज्यादातर मरीज कमर का नस दब जाने, पैरों में दर्द, मसल्स पेन की शिकायत लेकर आए थे,
डॉ. आरिफ अंसारी ने बातचीत में बताया, ‘कमर का नस दब जाने, पैरों में दर्द होने, झंझनाहट होने, सूनापन होने और सिर में दर्द होने की शिकायत के साथ ज्यादातर मरीज आ रहे थे। अगर बात करें तो वैसे लोगों में यह शिकायत ज्यादा दिख रही है जो 8-10 घंटे कुर्सी पर बैठ कर काम करते हैं।

ये भी पढ़े : 5G लॉन्च जानिए किन राज्यों में लॉन्च होगा लखनऊ भी शामिल है की..

ये बीमारियां लोगो में अधिक पायी जाती है

नेक पेन, बैक पेन ऐसे लोगों में आम बीमारी है। मोटे गद्दे पर सोने से और ऊंचा तकिया लेने से भी परेशानी होती है। सबसे ज्यादा परेशानी तब होती है जब पेनकीलर हर दिन खाना पड़ता है। पेन कीलर का असर हमारी आंतों पर पड़ता है।’

मेडिकल कैंप के आयोजन करता इंजीनियर वसीम खान ने लोगों से कहा की ऐसे कैंपों का अधिक से अधिक लाभ लें, उन्होंने बताया कि इन कैंपों का आगे और विस्तार किया जाएगा तथा कांग्रेस की सरकार आने के बाद हर घर हर व्यक्ति को फ्री मेडिकल लाभ मिलेगा। इंजीनियर वसीम ने कहा कि ओखला में बड़ा अस्पातल बनाने के लिए कुछ संगठनों मिलकर गंभीर प्रयास किए जा रहे है।

जामिया नगर निःशुल्क चिकित्सा में सामाजिक कार्यकर्ता आमिर जाहिद ने पत्रकार वार्ता में कहा कि जरूतमंदों के उपचार के लिए निजी संस्थाओं और सामाजिक संगठनों को आगे आना चाहिए। मनुष्य का स्वास्थ्य ही उसका असली धन है। हमारे स्वास्थ्य के लिए चिकित्सक बहुत महत्वपूर्ण हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन