2000 Rupee Note: 2000 रुपये का नोट चलन से बाहर, नोट को जमा करने या बदलने के ये है नियम
भारत में एक बार फिर चौकाने वाला फैसला सामने आमने आया है। जिसके बाद देश मे अफरा तफरी मच गयी। जैसा की 8 नॉवम्बर 2016 को हुआ था । हाल ही मे आरबीआई के द्वारा शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा है की भारत मे चल रहे 2000 के नोट 2000 rupee note को चलन से बाहर कर दिया गया है।
जिसके चलते अब भारतीय बाजार मे 2000 का नया नोट नजर नहीं आएगा। यानि अब केवल 500, 200, 100, 50 का नए नोट ही देखाई देंगे। ये इंडिया गोवर्नमेंट के द्वारा नया नियम निकाला गया है। जिसे अब पूरे भारत मे अब लागू कर दिया गया है।
कब तक जमा होंगे नोट
जैसे अब हम सब ये जान ही गए है की भारत मे अब 2000 के नोट 2000 rupee note नहीं चलेंगे यानि भारतीय मार्केट मे अब 2000 rupee note अब नहीं दिखाई देंगे।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
ऐसे में एक सबसे बड़ा सवाल ये है की जो नोट आपके पास है उन्हें कैसे बदला जाए तो आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की आरबीआई की गाइड लाइन के द्वारा आप 30 सतम्बर तक आप बिना किसी समस्या के अपने बैंक मे आसानी से जमा कर सकते है। आरबीआई के द्वारा ये छूट दी गई है।
आपके हर सवाल का जवाब यहां
हाल ही मे आरबीआई ने देश के सभी बैंक को 2000 के नोट जारी करने के लिए मना कर दिया है और देश की जनता के 2000 के नोट बदलने के निर्देश जारी कर दिए है।
2000 rupee note को जमा करने या बदलने के ये है नियम?
2000 के नोट के बंद होने के बाद लोग अपने घर पर रखे हुए 2000 rupee note को अपने बैंक मे जमा कर सकते है, और साथ ही आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की एक बार मे आप केवल 20,000 हजार ही जमा कर सकते है।
ये भी Modi Factor: क्या इस बार भी मोदी की वजह से लोकसभा चुनाव जीत पाएगी बीजेपी? जानिए सत्य ….
और नोट बदलने के लिए किसी भी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। आप अपने 2000 rupee note को केवल 30 सतम्बर तक ही जमा कर सकते है।