संसद में अविश्वास प्रस्ताव स्वीकार, विपक्ष क्यों लाई यह प्रस्ताव ?
अविश्वास प्रस्ताव:- मॉनसून सत्र बीजेपी के लिए काफी भारी पढ़ रहा है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दे, की मणिपुर के मुद्दे को लेकर संसद मे विपक्षी दल इंडिया सभी सांसदों ने मिल कर जम प्रदर्शन किया।
जिसके चलते आप पार्टी के नेता संजय सिंह को संसद से मॉनसून सत्र से निनाम्बित कर दिया गया है। सभी विपक्षी दल संसद मे मोदी सरकार पर हमलावर है।
मणिपुर के मुद्दे पर लगातार पीएम मोदी से सवाल कर रही है। हाल ही मे विपक्षी दल इंडिया ने अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कर दी है। तो आइए जानते है की अविश्वास प्रस्ताव क्यों ला रही है विपक्षी दल इंडिया।
विपक्षी दल इंडिया क्यों लाई अविश्वास प्रस्ताव avishvaas prastaav
मणिपुर के मुद्दे से सभी विपक्षी संसद केंद्र सरकार को पूरी तरह से घेरे हुए है। और पीएम मोदी से लगातार सवाल पर सवाल किए जा रहे है।
आपको बता दें, की विपक्षी दल इंडिया केंद्र सरकार पर पूरी तरह से हावी है। और केंद्र सरकार को कोई मौका नहीं देना चाहता है।
विपक्षी दल चाहते है की पीएम मोदी की कैसे भी कर के सदन मणिपुर के मुद्दे पर बोलने को कहा जाए इसके लिए avishvaas prastaav को लाने की तैयारी मे विपक्ष जुटा था।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
- CM Mamata Banerjee ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा,अब क्या हैं आगे का विकल्प
अब देखना ये है की अविश्वास प्रस्ताव से मोदी पर सरकार पर कोई असर देखने को मिलेगा। क्योंकि विपक्ष अपनी पूरी तयारी से अविश्वास प्रस्ताव की बात कर रहा है।
अविश्वास प्रस्ताव क्या है।
अविश्वास प्रस्ताव avishvaas prastaav को लाने का अधिकार केवल विपक्ष को ही होता है। जब लोकसभा में विपक्ष पार्टी के किसी दल को लगता है
कि मौजूदा सरकार बहुमत खो चुकी है या फिर सरकार सदन में विश्वास खो चुकी है, तो विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव avishvaas prastaav को लाती है ।
ये भी पढ़ें:- लोकसभा 2024 से पहले क्या कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी को रास्ते से हटाना चाहती बीजेपी…
मॉनसून सत्र के चलते केंद्र सरकार को पूरा विपक्ष घेरने की तैयारी कर रहा है। और सभी विपक्ष के सांसद ये चाहते है
की पीएम मोदी मणिपुर के मुद्दे पर आकर संसद मे बोले जबकि बीजेपी का कहना है की मणिपुर पर गृह मंत्री अमित शाह बात करेंगे।
यही कारण है की विपक्षी दल इंडिया अविश्वास प्रस्ताव avishvaas prastaav को संसद मे पेश करना चाहता है।