राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक किसी ने क्यों नहीं सुना पहलवान बेटियों के मन की बात...
अगस्त 30, 2025

राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक किसी ने क्यों नहीं सुना पहलवान बेटियों के मन की बात…

wrestlers protest
 

wrestlers protest

wrestlers protest: भारत एक आज़ाद देश है यहाँ सभी धर्म व जाती के लोग रहते है। सभी को अपने लिए सम्मान और इन्साफ की मांग करने की पूरी आज़ादी है।

जब से भारत आजाद हुआ है तब लेकर अब तक देश के कई लोगों को इंसाफ मिला है लेकिन आपको बता दें, की हाल मे चल रहे पहलवानों के आंदोलन wrestlers protest को अब किसी ने इंसाफ नहीं दिलाया है। और न ही कोई wrestlers protest के इंसाफ के लिए साथ खड़ा है।

ये वह पहलवान है जिन्होंने देश का नाम विदेशों मे जाकर ऊंचा किया है लेकिन आज ये पहलवान अपने इंसाफ के लिए आंदोलन कर रहे है।

पहलवानों के आंदोलन wrestlers protest खत्म होने के बाद पहलवान गंगा मे डालेंगे मेडल

भारत का नाम विदेशी भूमि पर रौशन करने वाले भारतीय पहलवान indian wrestlers आज अपने साथ हुई अत्याचार के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है

उन्हें अब इनाफ़ तो नहीं मिला लेकिन उनके साथ प्रशासन के द्वारा अपमानजनक व्यवहार और जेल जाने का अपमान जरूर सहन करना पड़ा है।

28 मई को दिल्ली प्रशासन ने पहलवानों के आंदोलन wrestlers protest को खत्म कराया। जिसके बाद सभी पहलवानों ने मिल कर फैसला किया। वह अपने मेडल को गंगा मे बाहा देंगे। इसके लिए वह सभी रवाना हो चुके है।

राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक किसी ने नहीं सुना पहलवान बेटियों के मन की बात

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सम्मान की बात करने वाले आज दिल्ली के जंतर मंतर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मन की बात नहीं सुन रहे है।

ये भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल से मिले के. चंद्रशेखर राव जानिए किन किन मुद्दों पर हुई बात…

हाल ही मे पहलवानों के आंदोलन के बाद पहलवान wrestlers बेटियों ने कहा की ना राष्ट्रपति और न ही प्रधानमंत्री ने हमारी बात सुनी। सब देश की बेटियों के साथ हुए अत्याचार पर चुप है। आज देश की बेटियाँ अकेली अपने इंसाफ की लड़ाई को लड़ रही है। wrestlers सत्याग्रह जारी रहेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन