राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक किसी ने क्यों नहीं सुना पहलवान बेटियों के मन की बात…
wrestlers protest: भारत एक आज़ाद देश है यहाँ सभी धर्म व जाती के लोग रहते है। सभी को अपने लिए सम्मान और इन्साफ की मांग करने की पूरी आज़ादी है।
जब से भारत आजाद हुआ है तब लेकर अब तक देश के कई लोगों को इंसाफ मिला है लेकिन आपको बता दें, की हाल मे चल रहे पहलवानों के आंदोलन wrestlers protest को अब किसी ने इंसाफ नहीं दिलाया है। और न ही कोई wrestlers protest के इंसाफ के लिए साथ खड़ा है।
ये वह पहलवान है जिन्होंने देश का नाम विदेशों मे जाकर ऊंचा किया है लेकिन आज ये पहलवान अपने इंसाफ के लिए आंदोलन कर रहे है।
पहलवानों के आंदोलन wrestlers protest खत्म होने के बाद पहलवान गंगा मे डालेंगे मेडल
भारत का नाम विदेशी भूमि पर रौशन करने वाले भारतीय पहलवान indian wrestlers आज अपने साथ हुई अत्याचार के लिए इंसाफ की मांग कर रहे है
उन्हें अब इनाफ़ तो नहीं मिला लेकिन उनके साथ प्रशासन के द्वारा अपमानजनक व्यवहार और जेल जाने का अपमान जरूर सहन करना पड़ा है।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
- CM Mamata Banerjee ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा,अब क्या हैं आगे का विकल्प
28 मई को दिल्ली प्रशासन ने पहलवानों के आंदोलन wrestlers protest को खत्म कराया। जिसके बाद सभी पहलवानों ने मिल कर फैसला किया। वह अपने मेडल को गंगा मे बाहा देंगे। इसके लिए वह सभी रवाना हो चुके है।
राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक किसी ने नहीं सुना पहलवान बेटियों के मन की बात
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला सम्मान की बात करने वाले आज दिल्ली के जंतर मंतर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की मन की बात नहीं सुन रहे है।
ये भी पढ़ें:- सीएम केजरीवाल से मिले के. चंद्रशेखर राव जानिए किन किन मुद्दों पर हुई बात…
हाल ही मे पहलवानों के आंदोलन के बाद पहलवान wrestlers बेटियों ने कहा की ना राष्ट्रपति और न ही प्रधानमंत्री ने हमारी बात सुनी। सब देश की बेटियों के साथ हुए अत्याचार पर चुप है। आज देश की बेटियाँ अकेली अपने इंसाफ की लड़ाई को लड़ रही है। wrestlers सत्याग्रह जारी रहेगा।