भारत-पाकिस्तान बात चीत नहीं हुई, तो क्या गाजा, फिलिस्तीन Gaza-Palestine वाला ही हाल होगा ? सत्य न्यूज़ हिंदी

भारत-पाकिस्तान बात चीत नहीं हुई, तो क्या गाजा, फिलिस्तीन Gaza-Palestine वाला ही हाल होगा ?

Gaza Palestine
 

modi and farukh abdullah

“फारूक अब्दुल्ला झगडे को ठीक करने के लिए पाकिस्तान से बात नहीं करने के लिए नरेंद्र मोदी PM Modi गोवर्नमेंट की बात करते हुए फारूक अब्दुल्ला Farukh abdullah ने कहा कि यदि बातचीत स्टार्ट नहीं होती, “तो हमारा भी गाजा तथा फिलिस्‍तीन Gaza-Palestine जैसा ही हाल हो सकता है

कश्मीर के तथा नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला Farukh abdullah ने कहा है कि इंडिया तथा पाकिस्‍तान India and pakistan के बीच झगड़े को सुलझाने के लिए बातचीत करना बहुत ज़ादा जरूरी है फारूक अब्दुल्ला ने कहा,



कि इंडिया तथा पाकिस्‍तान India and Pakistan के बीच अगर बातचीत नहीं हुई, तो इसका फल गाजा तथा फिलिस्‍तीन Gaza Palestine जैसा ही होगा गाजा पट्टी में इस वख्त इजरायल तथा हमास के बीच लड़ाई हो रही है

20 हजार से भी ज्‍यादा लोगों की अब तक मौत (Gaza-Palestine)

जिसमें 20 हजार से भी ज्‍यादा लोगों की अब तक मौत हो चुकी है कई वर्षों से चले आ रहे विवाद को ठीक करने के लिए पाकिस्तान से बात नहीं करने के लिए मोदी गोवर्नमेंट की मुखालफत करते हुए फारूक अब्दुल्ला Farukh abdullah ने कहा कि जब तक बातचीत स्टार्ट नहीं होती, “हम लोगों का भी गाजा Gaza-Palestine जैसा ही हाल हो सकता है

“मीडिया से बात चीत करते हुए कश्मीर यानि श्रीनगर के सांसद ने इंडिया -पाकिस्तान रिलेशन पर पूर्व अटल बिहारी वाजपेयी के बात का उल्लेख किया- “हम अपने दोस्त बदल सकते हैं, मगर अपने पड़ोसी को नहीं”

ये भी पढ़ें:- NZ vs BAN: बांग्लादेश ने फिर रचा इतिहास, न्यूज़ीलैंड को न्यूज़ीलैंड में ही 9 विकेट से हार का मज़ा चखाया

श्रीनगर के फारूक अब्दुल्ला ने कहा, “मोदी ने ये भी कहा कि युद्ध अब कोई हल नहीं है तथा मामलों को बात के माध्यम से ही हल किया जाना चाहिए बात कहां है?

Farukh abdullah

नवाज शरीफ, पाकिस्तान के pm बनने वाले हैं तथा वे कह रहे हैं कि हम (इंडिया से) बातचीत के लिए रेडी हैं, मगर क्या वजह है कि हम बात करने के लिए रेडी नहीं हैं?”

उन्होंने ये भी कहा, “यदि हम बातचीत के ज़रिये हल नहीं ढूंढते हैं, तो हलोगों का भी गाजा तथा फिलिस्तीन Gaza-Palestine वाला ही अंजाम होगा, जिस पर पर इजराइल अभी बमबारी कर रहा है”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |