Modi 3.0: क्या नरेंद्र मोदी गठबंधन वाली सरकार चला पाएंगे? - सत्य न्यूज़ हिंदी - आपकी आवाज़

Modi 3.0: क्या नरेंद्र मोदी गठबंधन वाली सरकार चला पाएंगे?

Modi 3.0
 

Modi 3.0

Modi 3.0: हिंदुस्तान के आम चुनाव के नतीजे में भाजपा बहुमत से पीछे रह गई है
अब बिहार के नीतीश कुमार तथा चंद्रबाबू नायडू के भरोसे ही भाजपा सत्ता में रह सकती है

भाजपा को 240 सीटें मिली हैं गवर्नमेंट बनाने के लिए 272 के आँकड़े चाहिए एनडीए गठबंधन के खाते में लगभग 292 सीटें आई हैं तथा विपक्षी इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं

इंडिया गठबंधन के अगुवा रहे जेडीयू अध्यक्ष तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीती जनवरी में ही पाला बदल लिया था तथा एनडीए में मिल गए थे बिहार में एनडीए के साथ सरकार बनाई तथा लोकसभा चुनाव भी इसी गठबंधन से लड़ा था

नायडू तथा नीतीश के ही भरोसे अब Modi 3.0 सरकार

आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी को 16 सीटें जीतीं हैं यहां पर आम चुनावों के साथ विधानसभा इलेक्शन भी हुए थे,

जिसमें टीडीपी ने 175 लोगों वाली विधानसभा में 135 सीटें प्राप्त कर भारी बहुमत प्राप्त किया है टीडीपी भी एनडीए में मिली है



दिलचस्प बात ये है कि नीतीश कुमार तथा चंद्रबाबू नायडू दोनों ही कुछ वख्त पहले तक केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए थे और इस वजह से अब एनडीए गठबंधन में उनकी पावर बहुत खास किरदार वाली हो गई है

सरकार बनाने के लिए मोदी तथा भाजपा के सामने अब इन पुराने सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाने की आवशकता पड़ेगी

मोदी के सामने परेशानी तथा चुनौतियां

ताज़ा नतीजे के बाद सरकार समीकरण में इन दोनों बड़े नेताओं के किंगमेकर की किरदार में आ जाने पर सरकार बगैर नीतीश कुमार तथा चंद्रबाबू नायडू की बैसाखी के नहीं चल पाएगी तथा नीतीश कुमार मौसम के तरीके बदलते रहते हैं

प्रातिक्रिया दे

© 2021, Satya News All Rights Reserved |