Modi 3.0: क्या नरेंद्र मोदी गठबंधन वाली सरकार चला पाएंगे?
Modi 3.0: हिंदुस्तान के आम चुनाव के नतीजे में भाजपा बहुमत से पीछे रह गई है
अब बिहार के नीतीश कुमार तथा चंद्रबाबू नायडू के भरोसे ही भाजपा सत्ता में रह सकती है
भाजपा को 240 सीटें मिली हैं गवर्नमेंट बनाने के लिए 272 के आँकड़े चाहिए एनडीए गठबंधन के खाते में लगभग 292 सीटें आई हैं तथा विपक्षी इंडिया गठबंधन को 234 सीटें मिली हैं
इंडिया गठबंधन के अगुवा रहे जेडीयू अध्यक्ष तथा बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बीती जनवरी में ही पाला बदल लिया था तथा एनडीए में मिल गए थे बिहार में एनडीए के साथ सरकार बनाई तथा लोकसभा चुनाव भी इसी गठबंधन से लड़ा था
नायडू तथा नीतीश के ही भरोसे अब Modi 3.0 सरकार
आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू की तेलगू देशम पार्टी को 16 सीटें जीतीं हैं यहां पर आम चुनावों के साथ विधानसभा इलेक्शन भी हुए थे,
जिसमें टीडीपी ने 175 लोगों वाली विधानसभा में 135 सीटें प्राप्त कर भारी बहुमत प्राप्त किया है टीडीपी भी एनडीए में मिली है
- Modi 3.0: क्या नरेंद्र मोदी गठबंधन वाली सरकार चला पाएंगे?
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
दिलचस्प बात ये है कि नीतीश कुमार तथा चंद्रबाबू नायडू दोनों ही कुछ वख्त पहले तक केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध मोर्चा खोले हुए थे और इस वजह से अब एनडीए गठबंधन में उनकी पावर बहुत खास किरदार वाली हो गई है
सरकार बनाने के लिए मोदी तथा भाजपा के सामने अब इन पुराने सहयोगियों के साथ तालमेल बिठाने की आवशकता पड़ेगी
मोदी के सामने परेशानी तथा चुनौतियां
ताज़ा नतीजे के बाद सरकार समीकरण में इन दोनों बड़े नेताओं के किंगमेकर की किरदार में आ जाने पर सरकार बगैर नीतीश कुमार तथा चंद्रबाबू नायडू की बैसाखी के नहीं चल पाएगी तथा नीतीश कुमार मौसम के तरीके बदलते रहते हैं