भारत के इतिहास को लेकर ओवैसी ने कॉंग्रेस और पीएम मोदी पर की टिप्पड़ी... सत्य न्यूज़ हिंदी

भारत के इतिहास को लेकर ओवैसी ने कॉंग्रेस और पीएम मोदी पर की टिप्पड़ी…

history of India
 

Asaduddin Owaisi

(AIMIM) आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने भारत का इतिहास history of India बदलने को लेकर एक बार फिर काँग्रेस और बीजेपी को आड़े हाथ ले लिया है।

हाल ही मे सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने मोदी सरकार Modi Government पर निशान साधते हुए कहा की पीएम मोदी PM Modi भारत का इतिहास history of India बदलने की कोशिश कर रहे है।

देश के प्राचीन कल के इतिहास को पीएम मोदी PM Modi बदलना चाहते है। ऐसे मे सांसद असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने कहा की मुझे मुगलों से कोई लगाव नहीं है। history of India ऐसे बदल जा रहा है

जैसे की दिल्ली का लाल किला नरेंद्र मोदी Narendra Modi ही ने बनवाया है। भारत का इतिहास टीपू सुल्तान और औरंजेब के लिए भी है लेकिन आज जिनके पास इनकी तस्वीर है तो उनके खिलाफ मुकदमा हो रहा है।

जर्मन के हिटलर की तुलना बदल रहे history of India

सांसद असदुद्दीन ओवैसी Asaduddin Owaisi ने पीएम मोदी PM Modi पर तंज करते हुए कहा की आज भारत का इतिहास history of India को बदला जा रहा है। आज भारत मे 1990 के जर्मन के जैसे हालत हो रहे है।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा की जर्मन मे जब हिटलर का राज था तब भी बहुत सी फिल्मे बनाई गई जैसे की आज भारत India मे बनाई गई

जिनमे से कश्मीर फाइल्स the kashmir files और द केरल स्टोरी The Kerala Story शामिल है। आज देश मे 9 साल से बीफ, हिजाब, 3 तलाक जैसे मुद्दे को लेकर मॉब लिंचिंग की जा रही है।

काँग्रेस पार्टी जोकर है।

असदुद्दीन ओवैसी एक लंबे समय से बीजेपी सहित कॉंग्रेस पार्टी का भी विरोध करते चले आ रहे है। हाल ही मे असदुद्दीन ओवैसी कॉंग्रेस पार्टी पर तंज करते हुए कहा की बहुत से लोग सोचते है।

ये भी पढ़ें:- Adipurush: श्री राम का किरदार निभा रहे प्रभास को लेकर इस अभिनेत्री ने की ऐसी टिप्पड़ी की फ़ैस हुए नाराज…

की काँग्रेस पार्टी उनके लिए काम करेगी लेकिन वह ये नहीं जानते है की काँग्रेस पार्टी congress party, बीजेपी BJP के साथ मिलकर हिंदुत्व की प्रतियोगिता कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |