पीएम मोदी के ucc कानून पर विपक्ष ने घेरा मुस्लिम बोर्ड ने की बैठक..... सत्य न्यूज़ हिंदी

पीएम मोदी के ucc कानून पर विपक्ष ने घेरा मुस्लिम बोर्ड ने की बैठक…..

ucc law
 

ucc law

ucc law: पीएम मोदी हाल ही मे अमेरिका और मिश्र के दौरे से वापस आए है। जिसके बाद पीएम मोदी चुनावी मूड मे नजर आ रहे है।

हाल ही मे पीएम मोदी ने भोपाल मे ucc कानून (ucc law) का मुद्दा उठाया है। और कहा की जब देश एक है तो सबके लिए कानून भी एक ही होना चाहिए।

वहीं पीएम मोदी ने तीन तलाक का मुद्दा भी उठाया और मुस्लिम समाज की बेटियों पर चिंता जताते हुए कहा की शादी के बाद बेटियों को ‘ट्रिपल तलाक़’ देकर वापस भेज देते थे।

और उनका शोषण करते थे। पीएम ने ucc law पर जोर देते हुए कहा की हम धर्म की राजनीति का रास्ता हम नहीं अपनाएंगे।

पीएम मोदी के ucc कानून की बात पर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने बैठक का आयोजन किया।

ucc law पर पीएम मोदी PM Modi का विपक्ष पर करार हमला

पीएम मोदी PM Modi ने कहा की भारत के संविधान सभी के लिए एक है। सभी नागरिकों के लिए कानून एक होना चाहिए यदि एक घर मे दो लोगों का कानून चलेगा तो वह घर नहीं चल सकता है।

पीएम मोदी PM Modi ने कहा की विपक्ष ये चाहता है की ucc law भारत मे लागू न हो ताकि उनका वोट बैंक बंद न हो जाए।

लेकिन यदि ये लोग मेरे मुस्लिम भाई बहन के हितैषी होते तो आज मुस्लिम समाज के लोग इतना पीछे न होते। सुप्रीम कोर्ट चाहता है की ucc law को लागू करे। हम सबका साथ और सबका विकस करना चाहते है।

विपक्ष ने ucc कानून पर पीएम मोदी को घेरा

पीएम मोदी लोकसभा 2024 से ucc कानून को लागू करना चाहते है। जिसके चलते विपक्ष के कुछ दल इसका करारा विरोध कर रहे है।

हाल ही मे ucc कानून के मुद्दे पर तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा की पहले हिन्दू समाज के लिए ucc कानून लाए

ये भी पढ़ें: – हिंदुत्व पर बोले ओवैसी काँग्रेस को 2024 के लिए दी बड़ी नसीहत….

ताकि सभी धर्म जाति के लोगों को मंदिरों में प्रार्थना करने की अनुमति दी जाए। वहीं आरजेडी के सांसद ने कहा की पीएम मोदी हर मामले मे हिंदू- मुस्लिम करना ठीक नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |