UP Madarsa Servey : दारुल उलूम देवबंद ने कहा, हम सरकार के निर्देश का पालन करेंगे, हमें मदरसा सर्वे से......
अगस्त 31, 2025

UP Madarsa Servey : दारुल उलूम देवबंद ने कहा, हम सरकार के निर्देश का पालन करेंगे, हमें मदरसा सर्वे से……

UP Madarsa Servey
 

UP Madarsa Servey: योगी सरकार ने हाल ही में कहा है की यूपी में मौजूद सभी मदरसों की जांच की जाए जिसके बाद लखनऊ स्थित नदवा कॉलेज से इस की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद काफी बड़े स्तर पर कॉलेज के मौलानाओं और मुस्लिम समाज के लोगों ने सरकार के फैसलों का विरोध भी किया था।

और कहा की यूपी सरकार केवल मुस्लिम समाज को परेशान करने और राज्य का माहौल खराब करने का प्रयास कर रही है। जो की गलत है। नदवा के स्टूडेंट का मानना है की सीएम योगी को जांच के बजाए मदरसे के बच्चो को आधुनिक शिक्षा प्रदान करने पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता है।

हालांकि नदवा के मौलाना का कहना है की यदि ये सर्वे केवल सर्वे है तो ठीक है यदि इसमें सर्वे के माध्यम से माहौल खराब करने की कोई साजिश है तो बिलकुल भी सही नहीं है।

ये भी पढ़ें :- गूगल एडसेंस से घर बैठे लाखों रूपए कैसे कमाएं। जानिए हिंदी में!

हालंकि मौलाना ने सरकार के फैसलों को मानते हुए कहा की हम UP Madarsa Servey से हमें कोई आपत्ती नही है।

UP Madarsa Servey पर दारुल उलूम देवबंद ने सर्वे की दी इजाज़त

योगी सरकार के आदेश अनुसार अब यूपी के सभी मुस्लिम समाज के तलीम के इदारों में सर्वे शुरू हो चुका हैं। जिसके बाद अब यूपी के सभी जिलों व क्षेत्रों में सर्वे हो रहा है।

ऐसे में सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद ने सीएम योगी के मदरसा सर्वे का पक्ष लेते हुए कहा कि वह सभी मदरसे जो गैर कानूनी तरीके से चल रहे हैं। उनका सर्वे होना अनिवार्य है।

क्योंकि कुछ ऐसे भी मदरसे मौजूद हैं। जो सरकार के निर्देशानुसार काम नही कर रहे हैं। लेकिन देवबंद ने ये भी कहा की कुछ मदरसों के कारण सभी को गलत कहना भी ठीक नहीं है।

उलमा ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने ये भी बयान दिया की यदि कोई मदरसा गैर कानूनी तरीके से किसी सरकार की जमीन पर बना है तो सरकार उसे खुद ही हटा ले।

मौलाना अरशद मदनी ने मदरसा चलाने वालों से सरकार के सर्वे का सहयोग देने को कहा

उलम ए हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी साहब ने एक बयान में UP Madarsa Servey को लेकर सरकार की तारीफ की और सभी मदरसा चलाने वालों से गुजारिश करते हुए कहा, की देश में मदरसे संविधान के माध्यम से चलते है। तो यूपी सरकार के द्वारा हो रहे सर्वे में अपना योगदान दें कर सरकार के निर्देश का पालन करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन