अयोध्या राम मंदिर पूजा अर्चना की बात को लेकर बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से ये करने को कहा - सत्य न्यूज़ हिंदी

अयोध्या राम मंदिर पूजा अर्चना की बात को लेकर बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से ये करने को कहा

बदरुद्दीन अजमल
 

बदरुद्दीन अजमल

बदरुद्दीन अजमल ने मुसलमानों से जनवरी माह 20 तारिख से लेकर 25 जनवरी तक घरों में ही रहने की ऑल इंडिया यूनाइडेट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ़) के ख़ास बदरुद्दीन अजमल की बात पर टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री तथा भाजपा के नेता गिरिराज सिंह की रिएक्शन आया है

अखबार हिंदुस्तान टाइम्स ऑनलाइन ने इससे जुड़ी एक खबर में बतायता है कि 6 जनवरी को गिरिराज सिंह ने मुस्लमान भाई से अपने घरों में रहने की बदरुद्दीन अजमल की कहा हुआ टिप्पणी पर बताया कि, “भाजपा मुसलामानों से घृणा नहीं करती”

बदरुद्दीन अजमल मुस्लिम समाज से किया अपील

इस बात से पहले भी अजमल ने असम के बारपेटा में एक प्रोग्राम में बताया था, की “हमें सतर्क रहना होगा. मुस्लिम भाइयोँ को 20 जनवरी से 25 जनवरी के बीच ट्रेन से सफर नहीं करनी चाहिए

अयोध्या फैज़ाबाद में बने मंदिर में राम की मूर्ति रखी जाएगी, पूरी वर्ड इसे देखेगा, लाखों लोग पूजा अर्चन करने आएंगे. भाजपा बड़ी इस्कीम बना रही है

उस समय हमें ट्रेन से यात्रा नहीं करना चाहिए तथा अपने घरों में ही रहना चाहिए. भाजपा पार्टी मुस्लिम की सबसे बड़ी शत्रु है. भाजपा हमारी लाइफ , धर्म तथा अज़ान के विरुद्ध है



वहीं एक खबर द इकोनॉमिक टाइम्स ने खुद की ऑनलाइन खबर में लिखा है कि मीडिया से बात चीत करते हुए लोकसभा सांसद बदरुद्दीन अजमल ने बताया,की “पूरे भारत में बड़ी तादाद में कारसेवकों की आना जाना लगा रहेगा बाबरी मस्जिद को गिराए जाते समय जो कुछ भी हुआ हम वो अब नहीं चाहते

सभी मुसलमान भाइयों के भले के लिए तथा भारत में शांति के लिए यदि मुसलमान उस समय ट्रेन में यात्रा न करें तथा अपने घरों में ही रहें तो आप का क्या बुरा हो जाएगा”

भाजपा पर मंदिर प्रोग्राम का फायदा लेने का इलज़ाम

अख़बार द हिंदू में भी आज राम मंदिर पूजा अर्चना को लेकर मुस्लिम संगठन जमात-ए-इस्लामी हिंद का बात छापा है

अख़बार की खबर के हिसाब से है कि समूह के उपाध्यक्ष सलीम इंजीनियर ने मंदिर पूजा अर्चना के नाम पर किसी प्रकार के स्थिति की कोशिश से बचने की उपाय दी है तथा बताया है कि “चुनावी बेनिफिट के विचार से” ये कार्यक्रम “सियासी प्रोपेगैंडा का औज़ार” बनता जा रहा है

ये भी पढ़ें: Winter Season में गर्म पानी से नहाना शरीर के लिए कितना खतरनाक हो सकता है जानिए ?

अयोध्या रामलला जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने मंदिर की पूजा अर्चना की बराबरी स्वतंत्रता दिवस से की है, जो की बिलकुल ग़लत है उन्होंने बताया कि, ऐसा मालूम होता है कि राम मंदिर पूजा अर्चना का कार्यक्रम “भाजपा का इलेक्शन प्रोग्राम ” तथा “नरेंद्र मोदी के लिए सियासी रैली” बन गया है

प्रोग्राम का होगा लाइव परसारण

पूजा अर्चना से पूर्व प्रधानमंत्री ने अयोध्या का यात्रा कर वहां महर्षि वाल्मिकी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तथा रेलवे स्टेशन का शुभारम्भ किया

खबर के मुताबिक भाजपा ने कहा है कि मंदिर के पूजा अर्चना के प्रोग्राम का सीधा प्रसारण किया जाएगा, जिसे पूरे भारत में लोग देख सकेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं से बोला गया है कि लोग इस प्रोग्राम को सीधा देख सकें इसके लिए वो हर बूथ पर बड़े-बड़े स्क्रीन लगाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |