शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ? -
अगस्त 30, 2025

शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?

Wine
 

Wine

अब अरब ने भी ये कहा है कि वो रियाद में नॉन मुस्लिम प्रवासियों के कुछ ग्रुप को दारू यानि शराब wine बेचने के लिए एक दुकान खोलेगा ।

70 वर्ष में ऐसा पहली बार होगा, की अरब में शराब (दारू) बिकेगी । रियाद शहर में ये शराब की दुकान के कस्टमर सीमित डिप्लोमैटिक स्टाफ़ होंगे ।

अरब के अधिकारियों का मानना है कि यह शॉप शराब के गैरकानुनी व्यापार को रोकेगी । अरब में शराब पर रोक वर्ष 1952 से है, उस समय वहाँ के किंग अब्दुल अज़ीज़ के साहबज़ादे ने शराब wine के नशे में एक अंग्रेज़ डिप्लोमैट की गोली मारकर हत्या कर दी थी ।

शराब wine के क्या हैं पैमाने

शराब बेचने की रणनीति से जानकार अधिकारियों ने रॉयटर्स से कहा कि दुकान कुछ ही हफ़्तों में खुल सकती है ।

जबकि दुकान को लेकर थोड़ा सीमाएं भी हैं-

शराब (दारू ) के ख्वाहिशमंद वाले राजनयिकों को पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा और फिर सरकार की तरफ से क्लियरेंस मिलेगी ।



दारू wine के स्टोर में 21 वर्ष से कम आयु के लोगों को आने की पर्मीशन नहीं होगी तथा शॉप के अंदर हमेशा सही पोशाक (कपड़े) की ज़रूरत होगी ।

शराबी किसी और से शराब नहीं ले सकते हैं । इसका मतलब ये की अपने ड्राइवर से भी शराब नहीं मंगवा सकते हैं ।

बयान के हिसाब से शराब ख़रीदने की मासिक लिमिट होगी ।

जबकि एएफ़पी ने जो प्रमाण पत्र देखे हैं, उसके हिसाब से ये नियम सख़्त नहीं होंगे । हर माह रजिस्टर्ड कस्टमर को 240 ‘पॉइंट्स’ शराब (वाइन) मिलेगी ।

ये भी पढ़ें – पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पीएम मोदी को दी सलह, प्रेस वार्ता मे पीएम मोदी ने कहा…

सिर्फ एक लीटर स्पिरिट्स को छह पॉइंट मापा जाएगा । तथा एक लीटर शराब को तीन पॉइंट्स के रूप में देखा जाएगा तथा एक लीटर शराब wine एक पॉइंट में ।

आजकल सऊदी अरब में अभी तक शराब पीने या रखने के लिए जुर्माना, क़ैद, आमतौर पर कोड़े तथा अनाधिकृत दूसरे देशवासियों को वापस भेजने का कड़ा क़ानून है ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन