Pathaan के बाद Shahrukh khan ने शुरू की Film Jawan की तैयारी जानिए कब होगी रिलीज़
Film jawan : हल ही में Shahrukh khan की फिल्म पठान pathaan ने बॉक्स ऑफिस box office में धमाकेदर प्रदर्शन किया है। एक लम्बे समय के बाद bollywood में किसी फिल्म ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है।
अब तक Bollywood film pathaan ने पूरी दुनिया में लगभग 600 करोड़ रूपए से अधिक कमाई कर ली है। यह एक बहुत ही बड़ा रिकॉर्ड है। और Shahrukh khan ने भी शानदार वापसी की है।
और अपने फैंस को काफी एम्प्रेस किया है। film pathaan की अपार सफलता के बाद अब Shahrukh khan की नयी फिल्म जवान आने वाली है। jawan film के आने से पहले ही Shahrukh khan ने अपनी कमर कस ली है।
शुरू हो गयी Jawan की शूटिंग
Film Pathaan की सफलता के बाद Bollywood actor Shahrukh khan ने अब अपनी अगली Film jawan की शूटिंग शुरू कर दी है हाल ही में ये खबर satya news hindi सत्य न्यूज़ हिंदी के सूत्र के माधयम से प्राप्त हुए है।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
जानकारी के लिए बता दें, Shahrukh khan अब अपनी फिल्म जवान के लिए काफी मेहनत करने में लगे हुए है। फ़िलहाल अभी Shahrukh khan film jawan का एक्शन सीक्वेंस शॉट करने में लगे हुए है।
साथ एक्ट्रेस सैन्य मल्होत्रा Actress Sanya Malhotra भी शामिल है। इससे ये मालूम होता है की एक बार फिर Shahrukh khan एक नयी ऐक्टन Movie के साथ वापसी कर सकते है। फिल्म पठान pathaan में भी Shahrukh khan शाहरुख़ खान का कमाल का एक्शन Action दर्शकों को देखने को मिला था।
कब होगी रिलीज़ फिल्म जवान
बॉलीवुड bollywood फिल्म स्टार शाहरुख़ खान ने अब अपनी अगली film jawan की शूटिंग को फ़िलहाल शुरू कर दिया है फिल्म जवान film jawan के निर्देशक एटली है। जो शाहरुख़ खान Shahrukh khan के साथ फिल्म जवान film jawan पोस्ट-प्रोडक्शन में व्यस्त हैं।
ये भी पढ़ें :- Ola ने लॉन्च की सबसे शानदार फीचर्स वाली Ola Electric bike
जानकारी के लिए आपको बता दे, की फिल्म जवान में आपको योगी बाबू yogi babu, सुनील ग्रोवर sunil grover, Riddhi Dogra, सैन्य मल्होत्रा Sanya Malhotra व अन्य बड़े कलाकार शामिल है। फिल्म की शूटिंग Shootingजारी है।
जिसे जल्द से जल्द पूरी करने की तैयारी की जा रही है। क्योंकि फिल्म जवान jawan 2 जून june 2023 को सिनेमा घरों में रिलीस Release होगी।