Pakistan Cricket Team को Asia Cup खोने का डर... सत्य न्यूज़ हिंदी

Pakistan Cricket Team को Asia Cup खोने का डर…

Asia Cup 2023
 

India vs Pakistan Asia Cup 2023: दिन प्रतिदिन भारत की तरफ से पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जिसको लेकर न सिर्फ पाकिस्तान टीम (पाकिस्तान team) बल्कि पूरा पाकिस्तान (Pakistan) ही इस टेंशन में हैं।

की कहीं Asia Cup तुनामेंट से पाकिस्तान बाहर न हो जाए। क्योंकि पाक (Pak Cricket Board) को डर है की आने वाले एशिया कप (Asia Cup) से पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाहर निकाली जा सकती है।

जिसके चलते पूरी पाक क्रिकेट टीम और क्रिकेट बोर्ड अपनी ओर से पूरी कोशिश कर रहे हैं की उन्हें Asia Cup 2023 में खेलने का पूरा मौका मिले इसके चलते Pakistan Cricket Board अध्यक्ष नजम सेठी ने भारतीय Cricket Board (BCCI) के सचिव जय शाह से मिलने के लिए तैयारी कर रहे हैं।

ताकि इसी साल होने वाले Asia Cup 2023 को लेकर जय शाह से बात करनी है। और एशिया कप के मैच के लिए कुछ एहम मुद्दों पर बात करनी है।

Pakistan के बाहर हो एशिया कप 2023

बता दें, की क्रिकेट काउंसिल (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने पिछले साल ये बयान जारी कर कहा था। की आने वाले Asia Cup के मैच पाकिस्तान में नहीं खेले जायेंगे।

ये जय शाह की तरफ से एक बहुत ही बड़ा और एहम फैसला लिया गया था। लेकिन जय शाह के इस फ़ैसले के बाद से न सिर्फ pakistan Cricket team बल्कि पूरा Pakistan Cricket Board ही हैरान रह गया है।

जिसके बाद पाक क्रिकेट बोर्ड PCB के अध्यक्ष ने कहा की यह बिल्कुल भी सही नही है। जिसके बाद उन्हें PCB के अध्यक्ष ने भारत में होने वाले वनडे सीरीज से बहर रहने को कहा था।

हाल ही में अमीरात Cricket Board ने सभी देशों के Cricket Board अध्यक्ष को आमंत्रित किया है। जिसमे PCB अध्यक्ष BCCI chief से बात करने की कोशिश करेंगे।

जय शाह ने जारी किया Asia Cup 2023 का शेड्यूल

भारत के क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह ने 5 जनवरी को एशिया कप का शेड्यूल जारी कर दिया है। जिसके बाद पाक बोर्ड पूरी तरह से हैरान रह गया

जिसके बाद पाक बोर्ड अध्यक्ष ने कहा की जय शाह ने किसी की राय के बिना ही शेड्यूल जारी कर दिया। जो की गलत है।

इसके बाद इंडिया टीम बोर्ड ने जवाब में कहा है की BCCI ने Asia Cup 2023 शेड्यूल डेवलपमेंट कमेटी के पास हो चुका है।

ये भी पढ़ें:- Pooja Shukla ने BJP पर लगाए गंभीर आरोप कहा BJP के लोग …

इसके बाद ही सभी देशों को मेल के माध्यम से इसकी जानकारी दे दी गई थी। पीसीबी के अध्यक्ष के आरोप को ACC ने निराधार बताया है।

कहा है की बीसीसीआई के सचिव जय शाह की तरफ से लिए गए फैसले एक निर्धारित रूप से पूर्ण किए गए हैं। और इसकी मीटिंग दिसंबर 2022 में ही हो गई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |