टी20 वर्ड कप से पूर्व Rohit sherma तथा विराट को लेकर खास संकेत
अगस्त 30, 2025

टी20 वर्ड कप से पूर्व Rohit sherma तथा विराट को लेकर खास संकेत

Rohit sharma
 

जल्द ही अफ़ग़ानिस्तान के ख़िलाफ़ तीन मैचों की टी20 मैच के लिए टीम की एलान के बाद कुछ जानकार भौंचक्का हो रहे हैं

लगभग एक वर्ष बाद रोहित शर्मा Rohit sherma तथा विराट कोहली की टी20 टीम में रिटेन का मायने है कि आने वाले टी-20 वर्ड कप में बीसीसीआई के चयनकर्ता एक्सपीरियंस
को तवज्जो देना चाह रहे हैं

जून में वेस्टइं डीज़ तथा यूएसए में होने वाले आईसीसी वर्ड कप के पूर्व ये लास्ट टी20 सिरीज़ है कहा जा रहा है कि मुख्य सेलेक्टर अजीत अगरकर ख़ासतौर पर केपटाऊन गए थे

खास खिलाड़ियों तथा टीम मैनेजमेंट से एडवाइस करने के बाद यह निर्णय लिया गया है इस बार रोहित शर्मा Rohit sherma को इंडिया टीम का कप्तान बनाया गया है

उनकी मौजूदगी में इंडिया टीम का नेतृत्व करने वाले हार्दिक पांड्या तथा सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं तथा चयन के लिए उपस्थित नहीं हैं सूर्यकुमार को जोहानिसबर्ग में हो रहे तीसरे तथा अंतिम वनडे मैच में फ़ील्डिंग के समय टखने में चोट लग गई थी

जो की हाल ही में उनके टखने की इलाज हुवा है तथा उम्मीद है कि वह कुछ महीनों के बाद ट्रेनिंग पर लौट आएंगे

वर्ड कप में मिल सकती Rohit sherma को एंट्री?

इस में रोहित शर्मा Rohit sherma की टी20 वर्ड कप में इंडिया का नेतृत्व करने की विचार, काफ़ी ज़ादा बढ़ गई है वर्ड कप में कप्तानी के लिए उच्चाभिलाषी हार्दिक पांड्या को अभी वेट करना पड़ेगा जो की आईपीएल के लिए पांड्या को जल्द ही में रोहित शर्मा Rohit sherma की स्थान मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाया गया है

ये भी पढ़ें:- Winter Season में गर्म पानी से नहाना शरीर के लिए कितना खतरनाक हो सकता है जानिए ?

केएल राहुल की ही तरह नवंबर 2022 में हुए टी20 वर्ड कप में इंग्लैंड के हाथों सेमीफ़ाइनल में हारने के बाद से रोहित तथा कोहली ने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच अभी तक नहीं खेला है

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन