हीरो ने लॉन्च की मोबाइल से सस्ती Hero Electric जानिए क्या है खासियत
December 13, 2024

हीरो ने लॉन्च की मोबाइल से सस्ती Hero Electric जानिए क्या है खासियत

Hero Electric Bike
 

Hero Electric : हीरो बाइक का नाम तो दुनियां में सभी जानते ही हैं। हर बार की तरह इस बार भी हीरो मोटर्स ने लोगों को अपना लिया है। हाल ही में हीरो वालों ने 2 बाइक लॉन्च की हैं।

जिनका कोई जवाब नहीं है। और कीमत एक मोबाइल फोन से भी सस्ती है। बात करें बाइक मॉडल की तो भारतीय बाजार में हीरो इलेक्ट्रिक बाइक ने लोगों का दिल जीत लिया है।

हीरो इलेक्ट्रिक बाइक h3 और न्यू Hero Electric h5 है। देश में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए भारत में हीरो इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने का निर्णय लिया और देश में इलेक्ट्रिक बाइक की जनता के बीच डिमांड बहुत तेज़ी से बढ़ रही है।

Hero Electric के ये हैं मजेदार फीचर्स

अगर हीरो बाइक की बात करें तो हम जानते है की इनका कोई जवाब नहीं है। और इनके अलावा कोई है ही नही बाइक की बराबरी में हीरो इलेक्ट्रिक बाइक h3 और h5 में आपको मिलता है

डुअल डिस ब्रेक और साथ ही आपको 250w का अच्छा रियर मोटर मिल जाता है। जो आपके सफर को अधिक खुशहाल और एंजॉय फुल बनाता है। साथ ही आपको हेड एलईडी लाइट मिल जाती है।

और आपको ये Electric Bike कार्बन स्टील फ्रेम से लैस मिल जाती है। जो इसकी एक अलग ही शोभा बढ़ती है। साथ ही साथ हीरो इलेक्ट्रिक बाइक में आपको ईजी स्टार्ट ऑप्शन भी मिलता है।

बैटरी बैकअप देखें तो आपको 25 से 30 किलोमीटर पर चार्ज मिलता है। हीरो इस बाइक को चार्ज करने के लिए आपको केवल 4घंटे ही चार्ज करना होगा।

Hero Electric H3 और H5 की कीमत

हीरो इलैक्ट्रिक बाइक की कीमत जैसा की अपने ऊपर देखा होगा की मोबाइल से भी सस्ती है। जी हां ये बिलकुल सच है।

ये भी पढ़ें:- Flamingo: जानिए दुनिया के 5 सबसे महंगे पक्षी!

हीरो बाइक लॉन्च में H3 की कीमत 27,449 रूपए बताई गई है और वहीं H5 की कीमत केवल 28,449 रूपए बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi