कंपनी के इस दावेदारी के बाद Electric car की बैटरी की समस्या क्या सुलझ गई है? जाने सच... सत्य न्यूज़ हिंदी

कंपनी के इस दावेदारी के बाद Electric car की बैटरी की समस्या क्या सुलझ गई है? जाने सच…

Electric car
 

car

इस वर्ष अक्तूबर में वर्ड की सबसे बड़ी कार बनाने वाली कंपनी की एक ऐलान ने सबको भौचक्का कर दिया वर्ष 2024 टोयोटा कंपनी ने ये कॉन्फिडेंस से कहा है कि कंपनी जल्द ही इलेक्ट्रिक कारों Electric car के लिए इस तरह की बैटरी बना पाएगी

जिससे इलेक्ट्रिक कार तकरीबन1200 किलोमीटर से भी ज़्यादा दूरी का सफ़र तय कर पाएगी सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ये बैटरी सिर्फ दस मिनट में ही रिचार्ज हो जाएगी

टोयोटा कंपनी के खास कोजी साटो ने टोक्यो में ये ऐलान करते हुए कहा कि ये इलेक्ट्रिक कार Electric car ही नहीं बल्कि वाहन वयापार के लिए एक ज़बरदस्त क्रांतिकारी आविष्कार है कोजी साटो ने बताया कि ये नई बैटरी कार उत्पादन,उद्योग को एक नए आनेवाला कल की ओर ले जाएगी

अब हम ये जानने की प्रयास करेंगे कि क्या टोयोटा ने इलेक्ट्रिक कार Electric car बैटरी की पहेली को सुलझा लिया है?

ऐसा क्या है बैटरी मे

एक ऑक्सफ़र्ड यूनिवर्सिटी एनर्जी इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट के निदेशक पॉल शिएरिंग ने बताया हैं की इलेक्ट्रिक कार Electric car या बैटरी से चलने वाली कार कोई नई बात नहीं है जितना कुछ लोग समझते हैं

उनका कहना हैं कि ‘नई बात केवल इतनी है कि अब कस्टमर उसका प्रयोग करने लगे हैं. आज कल हम सब लोग जानते हैं कि 1879 में अमरीका के एक इंजीनियर थॉमस एडिसन ने लाइट के बल्ब का आविष्कार किया था

ये भी पढ़ें:- जीवन मे सफल होने के लिए सफलता का नशा कैसे करें…

इसी से वो पूरी दुनियाभर में मशहूर हुए मगर यह बात सब लोग नहीं जानते हैं कि करीब तीस वर्ष के बाद 1912 में एडिसन ने तीन इलेक्ट्रिक कारें Electric car बनाईं

बैटरी वाली गाड़ियां

लिथियम आयन बैटरी से चलने वाली गाड़ियों का सबसे ज़ादा फ़ायदा यह है कि इससे जलवायु को कम नुक़सान पहुंचता है विशेष रूप से यदि बैटरी को चार्ज करने के लिए हरित ऊर्जा का प्रयोग किया जाए पॉल शिएरिंग का का कहना है

कि कुछ लोग चाहेंगे कि बैटरी से चलने वाली कार एक चार्ज पर ज्यादा से ज़ादा दूर तक जाए बैटरी देर तक चले तथा उसकी मूल भी कम हो अंदाज़ा यह भी है

कि इस सब बैटरियों के उत्पादन में ऐसी सामान प्रयोग हो जिससे पर्यावरण को ज़ादा नुकसान न पहुंचे साथ ही साथ बैटरी का प्रयोग ज़ादा सुरक्षित हो

पॉल शिएरिंग का कहना है कि इन सब फ़ायदों की कारण से इलेक्ट्रिक वाहनों के मार्किट में क्रांतिकारी चेंजिंग आ सकता है एक प्रोफ़ेसर शर्ली मेंग का कहना है कि सॉलिड स्टेट बैटरी के प्रयोग से कुछ नए रास्ते खुल जाएंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |