क्या आप जानते है भारत की सबसे महंगी और सबसे सस्ती कार, तस्वीरों में भी देखें
क्या आप जानते है कि भारत में बिकने वाली सबसे महंगी और सबसे सस्ती कार most expensive and cheapest car कौन-सी है? क्या सोच रहे हैं आप, most expensive and cheapest car कितनी महगी और कितनी सस्ती होगी ये कार ? नो प्रॉब्लम कोई बात नहीं, आपको हम सिर्फ देश की सबसे महंगी कार ही नहीं, बल्कि सबसे सस्ती कार की भी डिटेल देंगे
तो आइये जानते हैं की सबसे महंगी और सबसे सस्ती कार most expensive and cheapest car कौन सी है
इंडियन ऑटो मार्केट दुनिया के टॉप-5 नंबर वाली मार्केट में से एक है यहां आप सब को यूरोपियन ब्रांड से लेकर, जापानी, अमेरिकी और कोरियन गाड़ियां बड़े ही आराम से मिल जाएंगी
आपको एक से बढ़कर एक लग्जरी कार से लेकर दुनिया की सबसे सस्ती से सस्ती कार तक इंडियन मार्केट में दस्तक दे चुकी हैं अब हम आपको बताने जा रहे हैं की ऐसी ही एक कार के बारे में जो मौजूदा टाइम में भारत की सबसे महंगी कार में से एक है
साथ ही साथ आपको हम देश की सबसे सस्ती कार के बारे में भी जानकारी देंगे
Rolls Royce Phantom सबसे महंगी Most Expensive Cars कारों मे से एक
दुनिया की सबसे महंगी कारों में से एक रॉल्स रॉयस की कारें हर कार को उसके कस्टमर की पसंद के हिसाब से तैयार किया जाता है छोटी से छोटी जानकारी पर कंपनी ध्यान देती है सीट हो या डैशबोर्ड तक कस्टमाइज का ख़याल रखा जाता है
सारा सामान प्रीमियम और अच्छी क्वालिटी का इस्तेमाल होता है कार की जादातर एसेसरीज को हाथों से तैयार किया जाता है, तब कहीं जाकर एक Rolls Royce कार तैयार होती है
भारत में भी सबसे महंगी कार Rolls Royce की Phantom सीरीज की ही कार है। इस कार की ख़ास बात ये है कि इसमें 6.8 लीटर का पेट्रोल वाला इंजन है। ये सेडान 562 bhp की पॉवर जेनरेट करती है।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
- CM Mamata Banerjee ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा,अब क्या हैं आगे का विकल्प
जबकि इसका पीक टॉर्क 900 Nm है इस कारकी खासियत ये है। की माइलेज महज 9.8 किमी प्रति लीटर है और ये लगभग 8-स्पीड गियर बॉक्स के साथ आती है।
ये नहीं है कि भारत में इससे महंगी कार मौजूद ही नहीं है इससे ज़ादा महंगी कारें देश में मौजूद हैं, लेकिन उन्हें या तो स्पेशल ऑर्डर पर तैयार किया जाता है या दूसरे देश से इंपोर्ट करके भी लाया जाता है।
Maruti Alto भारत की सबसे सस्ती कार
इंडिया में टाटा ग्रुप ने जब Nano बनाई थी, तो वह दुनिया की सबसे सस्ती कारों में से एक मानी जाती थी। जब की अभी भी हिंदुस्तान में सस्ती कार मौजूद है Maruti Suzuki India की Alto अभी भी इंडियन मार्केट में मौजूद सबसे सस्ती कार मे से एक है
थोड़े समय पहले तक Datsun Redi-Go के पास ये तमगा था, लेकिन जल्द ही उसे इंडियन मार्केट में बंद कर दिया गया। Maruti Alto की कीमत लगभग 3.39 लाख रुपये से शुरू होती है।
ये भी पढ़ें: देशभर मे इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सरकार का नया नियम लागू सभी ध्यान दें, बहुत जरुर अपडेट…
इस कार में लगभग 796cc का पेट्रोल इंजन है। जब की ये 35.3kW की मैक्स पॉवर और 68 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।
Maruti Alto केवल कीमत में ही सबसे कम नहीं है। बल्कि ये भारत देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों में एक है। एक लीटर में ये कार 22.05 किमी तक का सफर तय कर सकती है।