करोना ने एक बार फिर बढ़ाई भारत की चिंता - Satya News Hindi
December 12, 2024

करोना ने एक बार फिर बढ़ाई भारत की चिंता

भारत में कोरोना के बढ़ते मामले
 

भारत में कोरोना से अब तक 24 घंटे में 41831 केस और 541 लोगों की मौत हुई है जिससे भारत की चिंताएं बढ़ने लगी है । भारत में संक्रमण दर 2.34% है । अकेले केरल में सिर्फ 20 हज़ार मामले कल आए हैं । यह पांचवा दिन लगातार है जो कि केरल में 20 हज़ार से ज्यादा केस आएं हैं । और वहां पॉजिटिविटी रेट सबसे अधिक और एक्टिव मरीजों की संख्या सर्वाधिक है ।

बढ़ते मामलों ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता

बढ़ते मामलों ने भारत सरकार की चिंताएं बढ़ा दी है । देश के लगभग 46 जिलों में 10% से ज्यादा संक्रमण दर और केंद्र सरकार ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि पहले की तरह की पाबंदी पर पूरी तरह से राज्य सरकार ध्यान दे नहीं तो लॉकडाउन का पालन करना पड़ सकता है।

देश के लगभग 46 जिलों में 10% से ज्यादा संख्या में संक्रमण दर होने के कारण टिकाकरण बढ़ाने और टेस्टिंग में ज़ोर देने के लिए कहा । सरकारों को निर्देश दिया है कि इन शहरों में ज़ादा टीकारण करना और अधिक पाबंदी करनी होगी ।

प्रधानमंत्री की राज्य सरकारों को निर्देश

करोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को निर्देश दिए हैं कि वह विशेष ध्यान दें और टेस्टिंग और टीकाकरण संबंधित कार्यों का अपने राज्यों में सभी मुख्यमंत्री पालन करें अन्यथा स्थिति बिगड़ सकती है क्योंकि पिछले 5 दिनों में केरल में लगभग 20 हज़ार से ज्यादा करोना के केस रिपोर्ट हुए हैं।

क्योंकि करोना जिस साल मार्च में आया था और लगभग लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया था । और मौत के घाट उतार दिया था उसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने खुद सारे राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह करोना से समबंधित गाइडलाइन का पालन करें और टेस्टिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का प्रयोग करें तभी पूरी तरह से करोना से बचा जा सकता है ।

केरल में सबसे ज्यादा करोना के केस

दूसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा केस किसी राज्य में हो रहे हैं तो वह हैं केरल  जिसमें पिछले 5 दिनों में लगभग 20  हजार करोना के केस आएं हैं । केरल वासियों को करोना का सामना करना पड़ रहा है और आने वाले समय में वहां भयानक रूप ले सकता है । और करोना की तीसरी लहर केरल से ही शुरू हो रही है क्योंकि वहां लगभग 5 दिनों में एक लाख केस करोना के है । तीसरी लहर केरल से ही स्टार्ट होना प्रारंभ हो गई है ।

केंद्र सरकार की मुश्किलें बढ़ना तय है । क्योंकि जैसा कि मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि तीसरी लहर अगस्त के लास्ट वीक तक आने की संभावना है इस हिसाब से केरल में करोना का आगाज हो गया है और यह सारे देशवासियों को भी जानना होगा की करोना से बचाव और टीकाकरण ही उसका रास्ता है ।

पाबंदी बढ़ाने और टेस्ट में तेजी लाने के निर्देश

बताना चाहेंगे 31 जुलाई को लगभग 39 हज़ार केस थे और आज 1 अगस्त को करोना के लगभग 41 हजार केस हैं । भारत सरकार ने राज्यों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने अपने राज्य में पाबंदियां बढ़ाने और टेस्टिगं में तेजी लाने पर ज़ोर दें । क्योंकि करोना की तीसरी लहर का आगाज हो चुका है जैसा कि आपको पता है कि केरल में पिछले 5 दिनों में लगभग एक लाख से ज्यादा केस हो चुके हैं

अब और भी राज्यों में उनके आने की संभावना बढ़ गई है इसलिए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को निर्देश दिय हैं । कि वह करोना से संबंधित सभी पाबंदी बढ़ाएं और अपने राज्यों में टेस्टिगं को बढ़ावा दें साथ  ही ये बताया जा रहा है कि करोना कि तीसरी लहर लास्ट अगस्त में आ सकती है

उसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी करते हुए राज्यों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए ज्यादा से ज्यादा टेस्टिगं और टीकाकरण पर ध्यान दें अन्यथा फिर से करोना भारत में हावी हो सकता है और वैसे भी भारत की अर्थव्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा चुकी है और इस समय अगर भारत करोना कि तीसरी लहर आती है तो देश वासियों को बचाना बहुत कठिन हो सकता है 

करोना कि तीसरी लहर आना तय है।

करोना की तीसरी लहर आने कि सुगबुगाहट शुरू हो गई है केरल में 5 दिन में लगभग एक लाख केस हुए हैं । केंद्र सरकार ने जैसा कि आपको पता है कि सारे राज्यों को निर्देश देते हुए कहा है कि वह अपने-अपने राज्यों में ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग और टीकाकरण पर ध्यान दें क्योंकि कोरोना वायरस की तीसरी लहर को भारत में आने से रोकने कि तय्यारी हो रही है ।

ताकि भारत पूरी तरह से करोना मुकत हो सके और राज्य अगर उसमें मदद करेंगे तो पूरी तरीके से करोना को काबू में किया जा सकता है । इसलिए केंद्र सरकार ने सख्त से सख्त निर्देश देते हुए राज्यों को नोटिफिकेशन जारी किया है कि वह अपने राज्यों को पूर्ण रूप से करोना मुक्त करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi