बाबा रामदेव की पतंजलि की दवाओं पर लगी रोक! - सत्य न्यूज़ हिंदी
December 12, 2024

बाबा रामदेव की पतंजलि की दवाओं पर लगी रोक!

Patanjali Blames
 

Patanjali Blames : देश विदेश में अपनी योग कला और प्राकृतिक उपचार हेतु पहचाने जाने वाले बाबा रामदेव इस समय कुछ मुश्किल में घिरे हुए हैं।

बाबा रामदेव अक्सर अपनी फैक्ट्री में कुछ न कुछ ऐसी दवाओं का निर्माण करते है। जो आपके जीवन में सुख और शांति और आराम मिलता हो।

बाबा रामदेव बहुत सी ऐसी प्राकृतिक उपचार और औषधियां बनाते हैं। जो लोगों के लिए काफी फायदेमंद और लाभकारी मानी जाती है। बाबा रामदेव के प्रोडक्ट्स पतंजलि के नाम से मार्केट में मिलता है। बाबा रामदेव ने कोरोना काल में एक दवा का निर्माण किया था।

जिसका नाम कोरोनिल रखा गया था। हालांकि इस दवा की जांच में इसे रिजेक्ट कर दिया गया था। जिसके बाद बाबा रामदेव पर ने कोर्ट इस तरह की दवा का निर्माण करने से मना किया था।

लेकिन हाल ही में बाबा रामदेव पर उत्तराखंड की अर्वेदिक जांच एजेंसी ने बाबा रामदेव की कंपनी में 5 दवाओं पर रोक (Patanjali Blames) लगाई है।

इसलिए लगी बाबा रामदेव की दवा पर रोक

द हिंदु के एक रिपोर्ट में ये मालूम हुआ कि अथॉरिटी ऑफ आयुर्वेदिक एंड यूनानी सर्विसेज का कहना है। बाबा रामदेव की कंपनी पतांजलि की पांच दवाएं ऐसी हैं।

जिन पर भ्रामक प्रचार के चलते रोक लगाई गई है। और साथ ही साथ पतंजलि के इन सभी प्रॉडक्ट को जो भ्रामक प्रचार करके जनता को गुमराह कर रहे हैं।

उन्हें तुरंत ही सोशल मीडिया व अन्य स्थानों से हटा देने को कहा है। बता दें, की पतंजलि की जांच के चलते ड्रग्स एंड मैजिक रीमेडिक्स एक्ट के पूर्ण रूप से उल्लंघन के कारण बंद करने को कहा गया है।

Patanjali Blames के इन सभी प्रॉडक्ट पर लगी रोक

जैसा की हम सब ये जनाते है की पतंजलि बाबा रामदेव की कंपनी है। लेकिन कुछ भ्रामक प्रचार के कारण इन्हें बंद करने के आदेश हुए है।

ये हैं। वो दवाएं जिन पर रोक लगाई गई है। दिव्य मधुगृत, दिव्यआईग्रिट गोल्ड, दिव्य लिपिडोम अन्य वो दवाएं हैं। जिन पर रोक लगाई गई है।

ये भी पढ़ें;- क्या UP by-election में इस रणनीति से बीजेपी को हरा पाएंगे अखिलश और जयंत……

ये दवाएं थायराइड, कोलेस्ट्रॉल आदि की दवाएं हैं। हालांकि की अन्य दवाएं आपको मार्केट में मिल जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi