आडवाणी मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में न आने का किया अनुरोध’, चंपत राय Champat Rai ने क्या कहा और क्यों…
भगवन राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय Champat Rai ने भाजपा के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी Lal Krishna Advani तथा मुरली मनोहर जोशी से राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में सख्ती से ना आने की अपील की है. दोनों की उम्र और तबियत का हवाला देते हुए चंपत राय ने कहा है कि वे दोनों बुजुर्ग हैं, इसलिए उनका ना आना ठीक रहेगा।
फैज़ाबाद अयोध्या में राम मंदिर Ram Mandir के उद्घाटन की तारीख (22 जनवरी) काफी पास आ चुकी है. इस बीच राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने भाजपा के सीनियर नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा मुरली मनोहर जोशी को उद्घाटन समारोह में ना आने की अपील की है।
चंपत राय Champat Rai ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुवा कहा
एजेंसी के हिसाब से चंपत राय Champat Rai ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुवा कहा कि मुरली मनोहर जोशी तथा लाल कृष्ण आडवाणी Lal Krishna Advani की तबियत और उम्र संबंधी कारणों के चलते उद्घाटन समारोह में नहीं आ पाएंगे दोनों बुजुर्ग हैं इसलिए उनकी उम्र को देखते हुए उनसे न आने का अनुरोध किया गया है, जिसे दोनों ने मान भी लिया है।
भगवन राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय Champat Rai ने प्रेस कांफ्रेंस मे कहा,’आडवाणीजी का होना ज़रूरी है, मगर उनकी आयु को देखते हुए हम कहेंगे कि वे ना आएं तो ज़ादा ठीक है ‘लाल कृष्ण आडवाणी की बात करने के बाद चंपत राय Champat Rai ने मुरली मनोहर जोशी की बात कही ,’की डॉ.मनोहर जोशी से मेरी स्वयं बात हुई है।
मैं ने उनसे फोन पर यही कहा कि आप मत आना और वो जिद कर रहे है कि मैं आऊंगा. मैं बार बार-न आने का निवेदन करता रहा कि गुरुजी मत आना. आपकी आयु और ठण्ड आपने अभी घुटने भी बदलवाए हैं।
कल्याण से जुड़ी एक बहुत ही पुरानी बात का जिक्र करते हुए चंपत राय Champat Rai ने कहा कि राम मंदिर के शिलान्यास के टाइम अगस्त माह को सिंह जिद करने लगे वे जरूर आयेंगे. चंपत राय ने और कहा, ‘मैंने उनके लड़के से कहा कि उन्हें हां-हां करते रहो इस मुद्दे पर आखिरी के दिन सोचेंगे और लास्ट दिन मैंने उनसे कहा कि आप का आना ज़रूरी नहीं है. बात मान ली।
घर के सीनियर को इसी प्रकार समझाया जाता है
आप को बता दें कि 22 जनवरी को pm मोदी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में मुख्य मेहमान के रूप में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में पूरी तैयारियों को जल्द से जल्द खात्म करना है सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस मे चंपत राय ने मंदिर को लेकर कई जानकारियां दीं।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ठीक सुबह 11 बजे रामजन्मभूमि परिसर में जायँगे करेंगे.उसके बाद साढ़े 11 बजे तक रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए आएंगे
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
- CM Mamata Banerjee ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा,अब क्या हैं आगे का विकल्प
चंपत राय भी आगे कहा, ‘उद्घाटन के अगले ही दिन मतलब 23 जनवरी से ही आम जनता को राम के दर्शन की अज्ञान दे दी जाएगी मंदिर के उद्घाटन के मौके पर नरेंद्र मोदी, संघचालक मोहन भागवत, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल तथा सभी ट्रस्टी राम मंदिर के प्रांगण में ज़रूर रहेंगे। इसके अलावा कई और गणमान्य भी मंदिर के उद्घाटन समारोह मे साक्षी बनेंगे।
चंपत राय के हिसाब से, अयोध्या के कारसेवकपुरम में लगभग 1000 लोगों के लिए रैनबसेरा टाइप रुकने की इंतिज़ाम है
ये भी पढें:- बंदर बाँट मे INDIA गठबंधन
इसके साथ साथ 850 लोगों के रुकने की व्यवस्था टिन कंपार्टमेंट में भी होगी. धर्मशाला तथा दूसरे जगहों पर 600 कमरे मिल जायँगे उम्मीद है कि यह गिनती 1000 कमरे से ज़ादा हो जएगी।