संसद सुरक्षा चूक मामला में कांग्रेस सांसद ने मौजूदा सरकार पर उठाए सवाल
संसद सुरक्षा चूक मामला में कांग्रेस सांसद राहुल की प्रतिक्रिया देखने को मिली है राहुल ने मौजूदा सरकार पर सवाल उठाए हैं गांधी ने कहा की सुरक्षा में इतनी पढ़ी चूक हुई कैसे? क्यों हुवा ऐसा ?
इसकी वजह देश में रोज़गार का बड़ा मुद्दा है राहुल गाँधी ने कहा की नरेंद्र मोदी की नीतियों के वजह से इंडिया के बेरोज़गार युवक को सात सालों से रोज़गार नहीं मिल रहा है।
संसद सुरक्षा चूक मामला के पीछे रोज़गार का न होना और गगन चुम्बी मंहगाई एक मात्र वजह है
संसद सुरक्षा चूक मामला मे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूछे अमित शाह से तीखे सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने अमित शाह से पूछा कि आप संसद मे बयान देने से क्यों भाग रहे है अमित शाह मिडिया मे तो खूब बयान दे रहे है
लेकिन सदन को सही रूप से चलने के लिए सदन मे कुछ भी नहीं बोलते ऐसा क्यों? अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा की वो कांग्रेस उनकी वोट की दूकान है 70 साल से कांग्रेस ने कुछ नहीं किया फिर भी कांग्रेस का नाम ले ले कर वोट मांगते है
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
नेहरू जी और गाँधी जी को निशाना बना कर वोट मांगते है फिर भी कांग्रेस बुरी है
संसद सुरक्षा चूक मामला मे पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने सरकार को अंधी गूंगी बहरी सरकार कहा
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा मीडिया ने जब युवाओं से बात की तो पता चला की सभी नवजवान आजकल बेरोज़गारी से काफी दुखी हैं
ये भी पढ़ें: लोकसभा 2024 से पहले क्या कॉंग्रेस नेता राहुल गांधी को रास्ते से हटाना चाहती बीजेपी…
इस लिए वो सदन मे कूद गए जब जॉब नहीं मिली तो अंधी गूंगी बहरी सरकार को नींद से जगाने के लिए सदन मे कूदने का ये दुस्साहस किया