पहली बार दो राजनीतिक दलों के बीच भ्रष्टाचार की डील...
अगस्त 31, 2025

पहली बार दो राजनीतिक दलों के बीच भ्रष्टाचार की डील…

telangana
 

telangana

हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री मोदी PM Modi ने telangana के वारंगल में जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की आज मैं बीजेपी BJP कार्यकर्ता के रूप में आया हूँ।

उन्होंने कहा की वारंगल जनसंख के समय से मजबूत विचारधारा का प्रतीत रहा है। पीएम मोदी PM Modi ने कहा की हमारा और बीजेपी का एक ही संकल्प है।

की तेलंगाना राज्य विकसित बने और तेलंगाना के लोग भारत को विकसित बनाने मे सहयोग दे। पीएम मोदी PM Modi ने कहा की पिछले 9 वर्षों मे भारत मे हुए विकास का डंका बज रहा है। और तेलंगाना के युवा इसका पूरा लाभ उठा रहे है।

तेलंगाना telangana मे पीएम मोदी PM Modi ने मौजूद सरकार को घेरा

तेलंगाना मे पीएम मोदी PM Modi ने जंसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा की तेलंगाना सरकार ने अपने कार्यकाल मे केवल 4 काम ही कीये है,

सुबह शाम मोदी मोदी किया और केंद्र सरकार को गाली दी है। परिवार को सत्ता का केंद्र बनाना और खुद को तेलंगाना telangana का मालिक बनाए रखना

और पूरे telangana को भ्रष्टाचार मे डुबो देना पीएम मोदी PM Modi ने कहा की केसीआर सरकार का मतलब सबसे भ्रष्टाचार सरकार है

दो राज्य सरकारों के बीच भ्रष्टाचार की डील

पीएम मोदी PM Modi ने तेलंगाना telangana मे परिवरवाद पर निशाना साधते हुए कहा की “परिवारवादी कांग्रेस के द्वारा किए गए भ्रष्टाचार को आज पूरा देश जानता है।

ये भी पढ़ें:- threads app डाउनलोड करने से पहले जान लें खास बातें नहीं तो हो सकता है नुक्सान…

कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना telangana के लिए घातक है। सबसे अधिक नुकसान तेलंगाना telangana के लोगों को हुआ है।

पीएम मोदी PM Modi ने कहा की तेलंगाना की सरकारी नौकरी को केवल अपने नेताओ की जेब भरने का जरिया बनाया है। यहां के युवा इसके सबसे अधिक शिकार हुए है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन