ओबीसी आरक्षण के लिए समाजवादी पार्टी पहुंची कोर्ट अखिलेश यादव ने कहा…
Up obc reservation: यूपी में निकाय चुनाव के ओबीसी आरक्षण को लेकर सभी राजनितिक दल राज्य सरकार के विरूद्ध जनता के हित में कोर्ट तक जाने के लिए तैयार हैं।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनता के बीच रहकर जनता को कोर्ट से इंसाफ़ दिलाने के लिए योगी सरकार के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है।
27 दिसंबर को कोर्ट ने राज्य सरकार को ये आदेश जारी कर कहा की राज्य के ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर सभी नगर सीटों को सामान्य सीट घोषित कर के निकाय चुनाव को जल्द ही संपन्न कराया जाए।
लेकिन Up obc reservation को खत्म करने के फैसले को लेकर न सिर्फ Up obc reservation के उम्मीवार बल्कि की कई राजनितिक दल भी यूपी सरकार के खिलाफ आवाज उठाने लगे हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तुरंत हरकत में आ कर कहा की समाजवादी पार्टी जल्द ही Up obc reservation के खिलाफ आवाज उठाएगी।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
अखिलेश यादव ने ये भी कहा की जनता अपना आरक्षण वापस लेने में समाजवादी पार्टी की सहायता करे। अखिलेश यादव ने सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष को जिम्मेदारी सौंपी और जनता के लिए राज्य सरकार के विरूद्ध खड़े होने को कहा है।
Up obc reservation पर अखिलेश यादव ने बीजेपी को कहा
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव up obc reservation को लेकर बीजेपी पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं इस बार भी अखिलेश यादव ने योगी सरकार को लेकर कहा की बीजेपी की कथनी और करनी में काफी अंतर है।
ये बीजेपी वाले कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं। कहा था देश नहीं बिकने दूंगा आज देश की संपत्ति बेच दी। कहा था 2022 में देश के किसान की आए दोगुनी होगी क्या हो गई? इन्होंने देश के लोकतन्त्र का अपमान किया है।
ओबीसी आरक्षण को समाप्त किया है। आज ओबीसी का आरक्षण समाप्त हुआ है कल बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के द्वारा बनाए गए दलित समाज के लोगों का आरक्षण भी समाप्त कर दिया जायेगा।
ये भी पढ़ें:- lok sabha 2024 में इन मुद्दों पर चुनाव लड़ेगा विपक्ष…
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ये भी कहा की देश में एक ईस्ट इंडिया कंपनी आई थी। जिसने देश को गुलाम बना दिया था। लेकिन अब ये बीजेपी वाले एक बार फिर से देश को गुलाम बना रहे है।
बीजेपी पर लगे क्यों गंभीर आरोप
Up obc reservation मामले के चलते बीजेपी पर लगातार विपक्ष आरोप लगा रहा है। की योगी सरकार ने up OBC reservation को खत्म किया है। ताकि ओबीसी वर्ग के लोगों को उनका कोई हक न मिल सके।
सपा अध्यक्ष ने कहा की ये बीजेपी वाले शुरू से ओबीसी आरक्षण के खिलाफ थे। जबकि समाजवादियों ने बीजेपी वालों से कई बार सदन में कहा की यदि आप ओबीसी आरक्षण के लिए सहमति रखते हैं।
तो पिछड़ों की जातीय जनगढ़ना क्यों नहीं कराते हैं। अन्यथा अब ओबीसी आरक्षण का मामला कोर्ट पहुंचा तब इन्होंने हलफनामे में जनगढना न करने की बात कही।
- टी20 वर्ड कप से पूर्व Rohit sherma तथा विराट को लेकर खास संकेत
- Cricket के मैदान के वो इलज़ाम जो 2023 के सुर्ख़ियों में बने रहे…
- NZ vs BAN: बांग्लादेश ने फिर रचा इतिहास, न्यूज़ीलैंड को न्यूज़ीलैंड में ही 9 विकेट से हार का मज़ा चखाया
सपा अध्यक्ष ने कहा की ये बीजेपी वाले निकाय चुनाव के हार के डर से ये बीजेपी वाले चुनाव में देरी करवा रहे हैं। यही कारण है की ये ओबीसी आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन हम समाजवादी लोग इनका जम कर विरोध करेंगे।