जानिए ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ कौन है इसका जिम्मेदार.... सत्य न्यूज़ हिंदी

जानिए ओडिशा ट्रेन हादसा कैसे हुआ कौन है इसका जिम्मेदार….

odisha train accident
 

odisha train accident

उड़ीसा ट्रेन हादसे ने भारत के साथ साथ पूरी दुनियाँ को हैरान कर दिया है। एक तरफ जहां अलग अलग राज्यों मे वंदे भारत ट्रेन की चर्चा कर रहे है। वहीं दूसरी ओर odisha train accident से चिंतित है।

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की ओडिसा ट्रेन हादसे odisha train accident की पूछ ताछ करने पर रेलवे अधिकारियों ने बताया की शालीमार स्टेशन से शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस लगभग 3:20 मिनट पर रवाना हुई, 6:30 बजे बालासोर पहुंची थी।

ट्रेन जब बहानगा पहुंची तभी अचानक से इस ट्रेन के लगभग 10 डिब्बे दूसरे ट्रैक पर गिर गए। दुर्भाग्य की बात ये थी की जिस ट्रक पर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे गिरे उस पर 2864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस आ रही थी।

जिसके डिब्बे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से जा लड़े जिसके डिब्बे तीसरी पटरी पर जा गिरे जिस पर मालगाड़ी आ रही थी। जिसके बाद तीनों ट्रेन प्रभावित हुई।

क्या सिग्नल फेल होने से हुआ हादसा

बताया जा रहा है की उड़ीसा ट्रेन हादसा के होने का कारण सिग्नल फेल होना बताया जा रहा है। जबकि ट्रैन चलाने वाले पायलेट को सिग्नल संबंधी जानकारी दी जाती है। हालाँकि अभी ये बात पूरी तरह से साफ नहीं की जिस जिस ट्रैक पर ट्रैन थी। उस पर सिग्नल फेल था या सही था।

सवाल ये है की जब एक ट्रैन के साथ हादसा हुआ तब क्या सिग्नल काम नहीं कर रहा था। क्या दोनों ट्रैन के टकराने के बाद जब मालगाड़ी आयी तब भी क्या सिग्नल सही नहीं था।

बताया जा रहा है की हादसे की जगह पर से पहले एक स्टेशन और पड़ता है। जहाँ पर रेलवे के कर्मचारी होते है। रेल मंत्री ने कहा की इस मामले की जाँच होने पर ही कुछ कहा जायेगा।

ओडिशा ट्रेन हादसे odisha train accident में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ी

ओडिशा ट्रेन हादसे odisha train accident से आज पूरा भारत शोक मना रहा है। उड़ीसा ट्रेन हादसे मे मरने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

ये भी पढ़ें:- जानिए एफ आई आर मे पहलवानों ने Brij Bhushan Sharan Singh पर कौन कौन से आरोप लगाए

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की मतृ यात्रीयों की संख्या लगभग 300 हो चुकी है। वहीं लगभग 900 लोग घायल हुए हैं। अभी भी बचाओ अभियान जारी है। रेल मंत्री ने तत्काल उड़ीसा ट्रेन हादसे odisha train accident की जाँच के आदेश दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |