राजस्थान चुनाव से पहले सचिन पायलट ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल... सत्य न्यूज़ हिंदी

राजस्थान चुनाव से पहले सचिन पायलट ने बिगाड़ा बीजेपी का खेल…

sachin pilot
 

sachin pilot

sachin pilot: राजस्थान विधानसभ चुनाव से पहले काँग्रेस पार्टी अपनी राजनीतिक नीतियाँ तैयार करने मे जुट गई है। राजस्थान मे काँग्रेस की सरकार है जिसमे अशोक गहलोत सीएम है।

और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट थे। सीएम अशोक गहलोत से पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के कुछ मतभेद थे।

लेकिन काँग्रेस पार्टी congress party के अध्यक्ष मालिकअर्जुन खरगे ने सीएम अशोक गहलोत और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच की दूरियों को अब खत्म कर दिया है।

आपको बता दें, की पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने बैठक के बाद ये साफ कर दिया है। की अब उनके और सीएम गहलोत के बीच कोई मतभेद नहीं है।

राजस्थान चुनाव से पहले बीजेपी को नुक्सान

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री sachin pilot और सीएम अशोक गहलोंत के बीच काफी समय से बहुत से मतभेद चल रहे है।

जिसका बीजेपी के नेता राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले काफी लाभ उठाना चाहते थे। जिसके चलते वह सचिन पायलट sachin pilot से काफी बयानबाजी होती रहती थी।

और साथ ही कॉंग्रेस पार्टी congress party के नेतृत्व को भी ललकारा गया था। और कई तरह से कयास लगाए गए

आने वाले समय मे सचिन पायलट sachin pilot अपनी खुद की एक पार्टी बनाएंगे। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं हुआ पायलट के फैसले ने बीजेपी का काफी नुक्सान किया है।

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट sachin pilot के मत भेद खत्म क्यों हुए

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री sachin pilot ने कॉंग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे की सलह मानते हुए कहा की हालात को देखते हुए माफ कर के भूल जाना और आगे बढ़ना ही सही है।

ये भी पढ़ें:- मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने समान नागरिक संहिता (UCC) कानून का किया विरोध कहा ….

क्योंकी हर एक व्यक्ति को पार्टी और जनता की भलाई ही महत्वपूर्ण होती है। ऐसे मे पुराने मतभेद को भूल कर आगे बढ़ना ही राज्य और जनता के लिए बेहतर होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |