सरयू पुल के निकट पिता को स्नान कराते समय पुत्र डूबा - Satya News Hindi
September 21, 2023

सरयू पुल के निकट पिता को स्नान कराते समय पुत्र डूबा

Saryu bridge accident
 

अयोध्या। अयोध्या कोतवाली अन्तर्गत पुराने सरयू पुल के निकट पिता को स्नान कराते समय पुत्र डूब गया। डूबे हुए युवक की तलाश जल पुलिस और स्थानीय गोताखोरों द्वारा की जा रही है।

बताया जाता है कि रविवार को बहराइच के विश्वेश्वरगंज के रहने वाले छेदीलाल तिवारी अपने बीस वर्षीय पुत्र अभिषेक तिवारी के साथ अयोध्या दर्शन के लिए आए थे। इस दौरान पिता-पुत्र दोनों पुराने पुल स्थित सरयू घाट पर स्नान करने लगे। इसी दौरान पुत्र अभिषेक गहरे पानी में चला गया। जिसके चलते वह डूब गया।

डूबे युवक की तलाश जारी

पिता ने हल्ला गोहार लगाई तो जल पुलिस और गोताखोरों ने सरयू में डूबे पुत्र की तलाश शुरू की। जल पुलिस के निरीक्षक आरपी कुशवाहा ने बताया कि डूबे युवक की तलाश की जा रही है। दूर तक तलाश के लिए स्टीमर भी लगाया गया है।

अभी तक डूबे युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं हो सकी है। उन्होंने बताया कि पिता को जल पुलिस के संरक्षण में रखा गया है। बेटे के डूबने से उनकी हालत ठीक नहीं है। बता दें कि आए दिन सरयू में डूबने की घटनाएं हो रहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री क्यों फहराते ‘तिरंगा’ है काले चावल के रहस्य के बारे में जान कर रह जाएंगे हैरान पिछले पंच सालो में सबसे अधिक शतक लगाने वाले प्रसिद्ध बल्लेबाज़ इस भारतीय बल्लेबाज़ के बड़े और यादगार रिकॉर्ड जानकर रह जायेंगे हैरान क्या आप भी लम्बी उम्र पाना चाहते है, तो अपनाएं ये कुछ एहम आदतें