हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप - सत्य न्यूज़ हिंदी

हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप

Accused of inciting sentiments of Hindus
 

इसमें देवी काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया फिल्मकार के खिलाफ दिल्ली में भी मामला दर्ज किया गया है विवाद एक पोस्टर को लेकर किया गया है कनाडा में बनाई गई इस डॉक्यूमेंट्री पोस्टर में देवी काली को सिगरेट पीते और एलजीबीटी का झंडा उठाए दिखाया गया है वहां पर हिंदू समुदाय के कुछ नेताओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई है

कनाडा में भारतीय फिल्म मेकर की गिरफ्तारी

हमें हिंदू समुदाय के कुछ नेताओं से शिकायत मिली है कि एक फिल्म के पोस्टर पर हिंदू देवी देवताओं का निरादर चित्रण है वो टोरंटो के आगा खान म्यूज़ियम के Under the Tent प्रोजेक्ट का हिस्सा है हमने प्रबंधकों को इस आपत्ति से अवगत कराया है हमें यह भी जानकारी मिली है कि कुछ हिंदू ग्रुपों ने इस पर कार्रवाई के लिए अधिकारियों से संपर्क किया है

ये भी पढ़ें: माया नगरी में आफत की बारिश

हम कनाडा के अधिकारियों और कार्यक्रम के प्रबंधकों से गुजारिश करते हैं कि फौरन यह आपत्तिजनक सामग्री हटा ली जाए क्योंकि इस पोस्टर में हिंदुओं के विरुद्ध कुछ आपत्तिजनक दिखाया गया है इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली भारतीय फिल्म मेकर रीना मनीमेकलाई

रीना मनीमेकलाई की गिरफ्तरी

इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली भारतीय फिल्म मेकर रीना मनीमेकलाई की गिरफ्तारी की बात सोशल मीडिया पर तो है ही साथ ही दिल्ली पुलिस से भी गिरफ्तारी की मांग की गई अब उनके खिलाफ दिल्ली में भी एक एफ आई आर हो गई है

सोशल मीडिया और दिल्ली में भी एफआईआर

इस डॉक्यूमेंट्री को बनाने वाली भारतीय फिल्म मेकर रीना मनीमेकलाई की गिरफ्तारी की मांग सोशल मीडिया के साथ साथ दिल्ली पुलिस में भी एक एफआईआर दर्ज कि गई है । इस विवादों बीच रीना ने कहा है कि वो बिना डरे आवाज़ उठाती रहेगीं काली उनके लिए सच और शक्ति का प्रतीक है । रीना मनीमेकलाई एक भारतीय मूल की फिल्म मेकर हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |