जानिए भारतीय लक्षद्वीप बनाम मालदीव की बहस कैसे हुई शुरू…
हाल ही में मालदीव और भारत Maldives and India को लेकर इन दिनों काफी चर्चा हो रही है लेकिन अब ये मामला अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शुरू हो रहा है।
आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें की मालदीव और भारत Maldives and India को लेकर ये मामला कैसे शुरू हुआ है।
हाल ही में भारत India के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Pm narendra modi लक्ष्यदीप के दौरे पर थे, जहाँ पर उन्होंने बहुत सी चीज़ों का जायज़ा किया था
ये भी पढ़ें:- ‘इंडिया’ में सीटों का वितरण बाक़ी, फिर जेडीयू ने क्यों की उम्मीदवार की सूचना
जिसके बाद उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। जिसमें से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक तस्वीर जो लक्षदीप से निकलते वक़्त खींची गयी थी।
Maldives and India के बीच ये मामला कैसे बढ़ा
जैसा की आप जानते है की मालदीव और भारत Maldives and India के बीच इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है।
आपको बता दें, की हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री मोदी prime Minister ने लक्षद्वीप की फोटो ट्विटर Twitter पर शेयर कर कहा था
- पत्रकारिता पर तीखा व्यंग्य: “ज़हर नेताओं के तलवों पर लगा दीजिए” — खान सर का तंज
- युवा और शिक्षा व्यवस्था का संकट: अब चुप रहना गुनाह है
- पत्रकारिता खत्म, अब बस रस्में निभाई जा रही हैं!
की भारतियों क़ो लक्षद्वीप घूमने आना चाहिए इस पर बहुत से लोगों ने कहा की भारतीयों क़ो मालदीव न जाके लक्षद्वीप घूमने आना चाहिए। क्योंकि लक्षद्वीप भारत का बहुत ही सुन्दर और छोटा सा राज्य है।
मालदीव से मिली प्रतिक्रिया
हाल ही में मालदीव Maldives के राष्ट्रपति बने मुहम्मद मुइज़्ज़ू के मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी Pm modi के फोटो पर आपत्तिजनक ट्वीट किए मुहम्मद मुइज़्ज़ू के मंत्री मरियम शिउना ने पीएम मोदी Pm modi क़ो इसराइल से जोड़ दिया।

इसी के साथ मालदीव के कुछ अन्य लोगो ने भी भारत के लक्षद्वीप का भी मज़ाक उड़ाया जिसके बाद अब मालदीव सरकार से माफ़ी मांगने क़ो कहा जा रहा है।
जिसके चलते अब मालदीव और भारत Maldives and India के मामले कुछ गंभीर नज़र आ रहे है।