क्या Sachin का Record तोड़ सकते है Virat Kohli... सत्य न्यूज़ हिंदी

क्या Sachin का Record तोड़ सकते है Virat Kohli…

Virat Kohli
 

Virat Kohli

Virat Kohli: भारतीय टीम Indian Team इन दिनों लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। भारतीय टीम के सभी प्लेयर्स Players एक अच्छी फॉर्म Form में चल रहे हैं।

हाल ही में भारतीय टीम की भिड़त श्रीलंका टीम Shri Lanka Team से हुई थी जिसमे सभी भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर जनता का दिल मोह लिया है।

विशेष कर भारतीय पूर्व कप्तान Virat Kohli ने जी हां भारतीय cricket Team के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली Virat Kohli Team में अच्छी पारी खेल कर नए नए रिकॉर्ड Report बना रहे है।

और टीम Team में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में अधिक बनाने वाले प्लेयर player बन गए हैं। हाल ही में आज से इंडिया और न्यूजीलैंड India vs New Zealand से हो रहा है।

और विराट कोहली Virat Kholi के पास इस सीरीज Series में एक बड़ा मौका है की वह एक और शतकीय पारी खेलें

ताकि उनके 25000 Run पूरे हो जाएंगे तो Viraat छठे बल्लेबाज़ होंगे जो 25000 Run पूरे करने वाले बल्लेबाजों Batsmans में शुमार होंगे। Virat Kohli एक मात्र ऐसे प्लेयर player हैं

जिन्होंने 24000 Run पूरे करने के बाद सबसे कम समय में 25000 का scroor पूरा करने वाले खिलाड़ी होगे।

New Zealand के खोलाफ Virat Kohli के Score

Indian Team के पूर्व Captan विराट कोहली हाल ही में एक अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं। और टीम के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेल रहे हैं।

वैसे तो Virat Kohli सभी Team के सामने अच्छा प्रदर्शन करते हैं। विराट कोहली Virat Kohli ने New Zealand के खिलाफ फिलहाल 26 पारियां ही खेली हैं।

जिनमे से उन्होने 5 शतक जड़ें है। और आठ अर्ध शतक भी लगाए है। इससे ऐसा प्रतीत होता हैं की इस बार भी Virat Kohli Team New Zealand के bowlers को खूब परेशान करेंगे।

https://youtube.com/shorts/N52eS1WC3h8?feature=share
Satya news hindi shorts

यदि kohli India vs New Zealand की इस Series में 3 शतक लगाते हैं। तो वह Sachin Tendulkar का Record तोड़ सकते हैं।

Most Runs in International Cricket

ये है सबसे अधिक Run बनाने वाले Batsman

1 Sachin Tendulkar सचिन तेंदुलकर 34357 रन

2 Kumar Sangakara कुमार संगकारा 28016 रन

3 Jack Callis जैक कैलिस 25534 रन

4 Mahela jayverdhane महेला जयवर्धने 25957 रन

ये भी पढ़ें:- क्या है पीएम मोदी PM Modi का चुनावी रोड मैप (Road Map)…..

5 विराट कोहली 24881 रन

6 Riki ponting रिकी पोंटिंग
27483 रन

इन सभी खिलाड़ियों को पिछे कर विराट कोहली Virat Kohli एक viraat Record बनाने वाले हैं। अब तक के सबसे तेज वनडे सीरीज के Score की बात करें तो विराट कोहली का नाम आता है।

विराट कोहली को 24000 रन बनाने में लगभग 522 पारियां खेली थी। जो खुद में एक बड़ा रिकॉर्ड है। जबकि सचिन तेंदुलकर Sachin Tendulkar ने 543 पारियां खेली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |