ग्लोइंग स्किन के लिए कुछ आसान Beauty Care Tips….
Beauty Care Tips: आज के समय में कौन नहीं चाहता की उसकी स्किन का ग्लो और भी अधिक मात्रा में बढ़ें। और लोग कहें की वाह क्या फेसग्लो है।
हर कोई अपनी बॉडी के साथ साथ स्किन केयर को लेकर भी चर्चा करते रहते हैं। खास कर महिलाएं और अधिक मात्रा में चर्चा करती है। आज के समय में डिजिटल समय है।
और हर कोई सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर रील्स और विडियोज अपलोड करता है। और खास कर महिलाऐं इंस्ट्राग्राम जैसे प्लेट फार्म पर अधिक एक्टिव रहती हैं।
इस लिए वो अपनी बॉडी और स्किन पर खास ध्यान केंद्रित करना पसंद करती हैं। बता दें, की खुद के बेहतर दिखाने के लिए महिलाएं पुरुषों की तुलना में भी खुद पर अधिक ध्यान दे रही है।
- युवा और शिक्षा व्यवस्था का संकट: अब चुप रहना गुनाह है
- पत्रकारिता खत्म, अब बस रस्में निभाई जा रही हैं!
- इन देशों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर Unemployment rate क्या भारत भी है शामिल…
तो स्किन को लेकर आज कुछ बातें करने वाले हैं जो आपके बहुत काम की है। जिससे आपकी स्किन और भी ग्लोइंग होगी। हमारी इस Beauty Care Tips आपको बहुत फायदे देने वाली है।
Beauty Care Tips
आज के समय में जैसा की हम सभी ये बात जानते ही हैं। की आनलाइन और ऑफलाइन कितने प्रकार के स्किन और Beauty Care Tips प्रोडक्ट्स है।
और साथ उन सभी प्रोडक्ट्स पर लिखा होता है। की इसे उसे यूज करने से आपकी स्किन काफी ग्लो करेगी और काफी हेल्दी रहेगी।
लेकिन कभी कभी ये टिप्स या प्रॉडक्ट स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। लेकिन घरेलू नुस्खे कभी भी किसी भी प्रकार का नुकसान नही देते हैं।
1 अच्छी स्किन के लिए अच्छी नींद
आज अधिकतर लोग नींद के मामले में काफी लापरवाही बरतने लगे हैं। लेकिन नींद पूरी करना बहुत जरूरी है। इससे न सिर्फ हमारा मस्तिष्क संतुष्ट होता है।
बल्कि हमारी हेल्थ और स्किन भी ग्लो करती है। इसलिए हमें सबसे पहले नींद अच्छी तरह से पूरी करनी चाहिए।
2 पानी जरूर पिएं
यदि आप अपनी स्किन को लेकर काफी चिंतित रहते हैं। तो बता दें, की शरीर में यदि पानी की कमी होगी तो बहुत से नुकसान हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें;- What’s App लाने वाला है ये मजेदार फीचर आपके बड़े काम का ……
सही मात्रा में पानी न पीने वाले को स्किन, हेयर जैसी प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए अधिक मात्रा में पानी पिएं।
3 Beauty Care Tips में व्यायाम भी शामिल
व्यायाम हमारे शरीर को न सिर्फ स्ट्रॉन्ग करता है बल्कि हमारी हेल्थ के लिए भी फायदेमंद होता है। नींद पानी के साथ साथ हर दिन एक्सरसाइज भी बहुत जरूरी है।
- पत्रकारिता पर तीखा व्यंग्य: “ज़हर नेताओं के तलवों पर लगा दीजिए” — खान सर का तंज
- संविधान का अनुच्छेद 85: संसद की रीढ़, लोकतंत्र का संचालन
- CM Mamata Banerjee ने कांग्रेस का हाथ छोड़ा,अब क्या हैं आगे का विकल्प
इससे न सिर्फ़ स्किन में बल्कि बोंस को भी मजबूत करता है। इसी के साथ साथ हमें अपनी हेल्दी डाइट का भी खयाल रखना बहुत जरूरी है ।