Ayodhya Ram Nagari: अयोध्या में पीएम मोदी ने कहा पक्का घर सिर्फ रामलला को नहीं, देश…
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या राम नगरी Ayodhya Ram Nagari में बने राम मंदिर के उद्धघाटन को लेकर काफी उत्साहित है
हाल ही में आयोध्या दौरे के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट का उद्घाटन कर जनता को बहुत से उपहारों से लाभंगित किया।

आपको जानकारी के लिए बता दें, की पीएम मोदी ने यूपी में स्थित अयोध्या राम नगरी में लगभग 15,700 करोड़ रूपए की राज्य विकास योजना का भी शिलान्यास किया।
पीएम मोदी ने अयोध्या राम नगरी Ayodhya Ram Nagari में किया सम्बोधित
अयोध्या राम नगरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुँच कर अयोध्या राम नगरी की प्रिय जनता का मन मोह लिया है आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें,
की अयोध्या राम नगरी में पीएम मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, की हमारे देश की सभ्यता ने हमें रास्ता दिखाया है।
- पत्रकारिता पर तीखा व्यंग्य: “ज़हर नेताओं के तलवों पर लगा दीजिए” — खान सर का तंज
- युवा और शिक्षा व्यवस्था का संकट: अब चुप रहना गुनाह है
- पत्रकारिता खत्म, अब बस रस्में निभाई जा रही हैं!
आज अयोध्या राम नगरी ayodhya ram nagari को एक नई पहचान मिली है। वही प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, की आज न सिर्फ राम लाला को पक्का घर मिला है
बल्कि राम लाला के साथ साथ देश के चार करोड़ गरीब लोगों को भी अपना पक्का घर मिला है, प्रधानमंत्री मोदी की ये बात सुन कर लोग ख़ुशी से झूम उठें और मोदी-मोदी के नारे लगाने।
पीएम मोदी ने बताया अपना विकास
अयोध्या राम नगरी में पीएम मोदी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा की अयोध्या राम नगरी Ayodhya Ram Nagari में बने अयोध्या धाम एयरपोर्ट में यात्रा करने वाला व्यक्ति धन्य होगा।
ये भी पढ़ें:- काफी तेजी के बीच Share Market में आज क्यों आया भूचाल? इनवेस्टर्स के डूब गए लाखों…
प्रत्येक व्यक्ति की यात्रा श्री राम से जुड़ेगी। वहीँ अयोध्या राम नगरी Ayodhya Ram Nagari में पीएम मोदी ने कहा की आज देश में कुल 315 से अधिक मेडिकल बन चुके है
साथ ही साथ आज देश के हर घर में जल सुविधा पहुंची है। पीएम मोदी ने कहा की अब तक 2 लाख से अधिक पानी की टंकिया लगायी जा चुकी है।