क्या है अजीत पवार का बीजेपी मे शामिल होने का कारण ….
Maharashtra मे एक बार फिर राजनीति ने एक नया और एतिहासिक मोड़ लिया है। हाल ही मे एक नाथशिंदे Maharashtra के मुख्यमंत्री है। और देवेन्द्र फड़नवीस उपमुख्यमंत्री है।
लेकिन हाल ही मे Maharashtra मे एक और नए उपमुख्यमंत्री का आगमन हो गया है। जिसके चलते Maharashtra मे एक एतिहासिक राजनीतिक पल सामने आ गया है।
आपको बता दें, की एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) के नेता अजीत पावर जो की शरद पवार के भतीजे है।

उन्होंने एनसीपी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी को छोड़ कर बीजेपी और शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार मे शामिल हो गए।
जिसके बाद बीजेपी ने मौके का फायेदा उठाते हुए अजीत पवार Ajit Pawar को शिव सेना (एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार का दूसरा उप मुख्यमंत्री बना दिया गया।
Maharashtra के उप मुख्यमंत्री की शपथ के बाद क्या बोले अजीत पवार Ajit Pawar
एनसीपी (नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी) को छोड़ कर आने के बाद ही अजीत पवार को बीजेपी ने मौके पर उप मुख्यमंत्री पद दे दिया,
उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अजीत पवार ने भारत के पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा की भारत पीएम मोदी के हाथों मे देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
- पत्रकारिता पर तीखा व्यंग्य: “ज़हर नेताओं के तलवों पर लगा दीजिए” — खान सर का तंज
- युवा और शिक्षा व्यवस्था का संकट: अब चुप रहना गुनाह है
- पत्रकारिता खत्म, अब बस रस्में निभाई जा रही हैं!
और देश की जनता भी उनके साथ है। इसी के साथ अजीत पवार ने कहा की आगामी चुनाव मे वह मैदान मे उतरेंगे।
दो घोटालो में अजित पवार का नाम था शामिल
हाल ही मे बने महाराष्ट्र Maharashtra के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार Ajit Pawar दो घोटाले मे शामिल रह चुके है।

आपको बता दें, की 1999 और 2009 के बीच सिंचाई परियोजना और बांधों के निर्माण मे घोटाले के आरोप था।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के ucc कानून पर विपक्ष ने घेरा मुस्लिम बोर्ड ने की बैठक…..
तब अजीत पवार Ajit Pawar जल मंत्री थे। फिर 2012 मे अजीत पवार Ajit Pawar को क्लीन चिट मिल गई थी। लेकिन बीजेपी BJP के सत्ता मे आने के बाद ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के आदेश पर जाँच के आदेश जारी हो गए थे।