Taapsee Pannu को रोड पर देखते ही पैसे देने लगे थे, लंदन के लोग, फिल्म ‘डंकी’…
तापसी पन्नू Taapsee Pannu अपनी आने वाली फिल्म डंकी को लेकर काफी उत्साहित है मूवी में वो कुश्ती करती भी नजर आरही हैं इसके अलावा तापसी की अदाकारी कई और शेड्स लिए हुए है।
तापसी पन्नू Taapsee Pannu जल्द ही में ओटीटी के कई बड़े प्रोजेक्ट्स में ज़बरदस्त जलवा बिखेरते नजर आई थी। पिछले साल में भी तापसी इस साल की मोस्ट अवेटेड मूवी डंकी में एक ज़बरदस्त किरदार निभाती दिखेंगी। अपने मूवी से जुड़े तजुर्बा पर तापसी Taapsee Pannu ने खुलकर बात की है।

मूवी के प्रमोशनल वीडियो में तापसी, खान तथा राजकुमार हिरानी मूवी से जुड़ी बहुत ही दिलचस्प किस्से शेयर करते नजर आते हैं फिल्म में तापसी Taapsee Pannu का कैरेक्टर एक ऐसी पंजाबी कुड़ी का है, जो विदेश में जाकर अपने खवाब पूरे करना चाहती है।
Taapsee Pannu बताती हैं, यादगार लम्हा
उस इंटरव्यू सेशन में तापसी की एक फोटो शेयर होती है, जहां पर वो लंदन की स्ट्रीट पर एक स्टैच्यू बनकर खड़ी दिखी है इस फोटो के पीछे की स्टोरी पर तापसी Taapsee Pannu बताती हैं, ‘यह फोटो एक बहुत ही यादगार लम्हा को बयां करती है।
हम बता दें, इस फोटो में खड़ी स्टैच्यू जो है, वो मैं हूं। वहां के सर्किट में हमें तैयार रेडी कर वाकर खड़ा कर दिया गया था। वहां हम को एक पेटी के ऊपर खरा कर दिए गया है उस पेटी को ओपन कर के रखा गया था इसलिए मेरे किरदार को रुपए मिलते रहें।
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
मैं लिविंग स्टैच्यू बनकर वहां पर थी। कैमरा घूम रहा था मगर किसी को पता नहीं चला कि यहाँ शूटिंग हो रही है। वहां लोगों ने आकर मेरे पास सिक्के डालने शुरू कर दिए थे।
तापसी Taapsee Pannu आगे बताती हैं, ‘फिलहाल हम इस बात पर डरे हुए थे कि यदि लोगों को पता चल गया कि शूटिंग हो रही है, तो डिस्टर्ब हो जायँगे मगर किसी को कुछ खबर नहीं लगी थी हमें लगता है कि कुछ पाउंड तो हमको भी मिल गए थे।
ये भी पढ़ें:- जीवन मे सफल होने के लिए सफलता का नशा कैसे करें…
‘शाहरुख बोलते हुए कहते हैं, ‘कोई शक नहीं की प्रोड्यूसर्स भी उससे खासे खुश थे लंदर शेड्यूल तो हमलोगो के उसी पैसों से निकला है।
खान और तापसी की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर
खान साहब और तापसी की जोड़ी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देने आने वाली है. तापसी ने अपने कई इंटरव्यूज में इस बात का जिक्र किया है कि वो किंग खान के साथ काम करने को लेकर सदेव मेनिफेस्ट करती रही हैं।
तापसी ने पूरी टीम के सात अपने काम करने के एक्सपीरियंस भी इस वीडियो में देखा जा सकता है वो खुद को खुशकिस्मत मानती हैं कि उन्हें राजकुमार हिरानी बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने काऔसर मिला है।