सूबे में रिश्वतखोरी जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही हैं - सत्य न्यूज़ हिन्दीं
December 10, 2024

सूबे में रिश्वतखोरी जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही हैं

Corruption Team
 

सूबे में बैठी योगी सरकार कितनी भी नकेल कस ले लेकिन रिश्वत लेने वाले अफसर हमेशा ठेंगा दिखा कर निकल जाते हैं ऐसा नहीं है की सरकार को पता नहीं होता है इनको हर बात की जानकारी होती है एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुद योगी ने अपने विधायकों से कहा था की तुम लोग अपराध जैसी गतिविधियों से दूर रहे अफसरों को हम सुधार लेंगे

आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की उन्हें कितनी जानकारी है अपने विधायकों और अफसरों की , फिर भी सूबे में रिश्वत जैसी घटनाएं दिन प्रतिदिन बड़ती जा रही हैं यदि कोई अफसर पकड़ा भी जाता है तो कुछ दिनों को सस्पेंड इसके बाद दुबारा वो अफसर अपने कार्य पर लौट आता है आज की बात करें तो हमीरपुर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जहां दरोगा को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है

50 हजार रुपए का है आरोप

हमीरपुर में एंटी करप्शन टीम ने एक दरोगा को रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। उस पर एक मामले में 50 हजार रुपए लेने का आरोप है। आरोपी दरोगा को एंटी करप्शन टीम सदर कोतवाली लेकर पहुंची। रिश्वतखोरी दरोगा की गिरफ्तारी से विभाग में खलबली मच गई।

Inspector-Harishchandra
Inspector-Harishchandra

मामला हमीरपुर ज़िले के जलालपुर का है। यहां पर पुलिस ने बीती 3 जून को एक गुटखा फैक्ट्री पकड़ी थी। इसमें बरेरा गांव का छेदालाल आरोपी था। उसके भाई रत्नेश ने बताया कि भाई को गलत तरीके से फंसाया गया है। उसने दरोगा हरिश्चंद्र से बात की थी। इस दरोगा हरिश्चंद्र ने 50 हजार रुपए की मांग की थी, ताकि जांच में धाराएं कम की जा सकें।

ये भी पढ़ें : रातों रात ये लड़की करोड़ों फोन में पहुंच गई , क्या सच में अब कलेक्टर बनेगी

रत्नेश ने बताया कि वह दरोगा को 8 हज़ार रूपये पहले ही दे चुका था। आज भी उसने 10 हज़ार की रिश्वत दी। तभी सादी वर्दी में तैनात एंटी करप्शन टीम ने उसे दबोच लिया। जलालपुर थाने में तैनात दरोगा हरिश्चंद्र को फिलहाल एंटी करप्शन की टीम अपने साथ सदर कोतवाली ले आई। इसके बाद आरोपी दरोगा को लखनऊ ले जाया जाएगा। वहां पर उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
अब देखना ये होगा की योगी सरकार कितनी सख्ती से निपटती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

डायबिटीज आपके शरीर के इन अंगों को नुकसान पहुंचाती है 9 must visit places in Delhi । Satya News Hindi