जेल से मनीष सीसोदिया ने देश से किया निवेदन……
PM Modi Education: दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आबकारी नीति के घोटाले के चलते इन दिनों जेल में बंद हैं। काफी समय से केंद्र निर्देशित ईडी, सीबीआई दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को शराब आबकारी नीति को लेकर उनके दफ्तर और घर पर छापे मारी कर रही थी।
हालंकि सीबीआई और ईडी को कुछ नहीं मिला लेकिन फिर भी उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने देश और देश की जनता के नाम एक पत्र लिखा है।
जिसमे उन्होंने अपने देश की चिंता है और इस चिंता को लेकर उन्होंने भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सवाल उठाए हैं।
पीएम मोदी एजुकेशन PM Modi Education पर मनीष सिसोदिया ने लिखा पत्र
दिल्ली के मुख्य्मंत्री अरविन्द केजरीवाल काफी समय से PM Modi Education पर सवाल कर रहे हैं। सीएम अरविंद केजरीवाल का कहना है की यदि देश का पीएम पढ़ा लिखा नहीं है तो देश तरक्की नहीं कर सकता हैं।
हालांकि की हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर पीएम मोदी एजुकेशन PM Modi Education को लेकर 2500 का जुर्माना लगाया था। लेकिन अब आबकारी नीति के चलते ने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने जेल में बंद रहते हुए एक पत्र लिखा है
- बिहार की सियासत आखिर दिल्ली में क्यों हैं?
- Anupama: किंजल के दरवाज़े पर पहुंचेगी अनुपमा, तोषू को नशे में देगी भाषण, यशदीप से बात चीत करेगा अनुज
- शराब Wine की दुकान अब सऊदी अरब में भी, क्या इस्लाम की पहचान कमज़ोर होगी ?
जिसमे उन्होंने पीएम मोदी एजुकेशन PM Modi Education को लेकर कहा की यदि देश का पीएम पढ़ा लिखा नहीं है तो ये देश के लिए खतरा है। मनीष सिसोदिया ने अपने पत्र में लिखा की आज देश की जनता 21वी सदी में दुनियां भर में सब विज्ञान और तकनीक विकसित हो रही है।
सब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की चर्चा कर रहे हैं। इस में भारत के पीएम गंदी नाली की गैस से खाना बना रहे हैं, विदेश जा कर बच्चो के सामने मजाक बन रहे हैं। ये एक पढ़ा लिखा पीएम नहीं कर सकता हैं।
पीएम काम पढ़ा लिखा होगा तो देश होगा नुकसान
हाल ही में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने पीएम मोदी एजुकेशन PM Modi Education पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि यदि देश का पीएम पढ़ा लिखा काम होगा तो कोई भी उनसे किसी भी प्रकार के पेपर पर साइन करवा सकता हैं। मनीष सिसोदिया ने कहा कि मैंने खुद पीएम मोदी को सुना की वह पढ़े लिखे नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Indian government: मंदी के समय भारत सरकार ने उठाया ऐसा कदम जानकार रह जाएंगे हैरान
यदि ऐसा है। तो देश को भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि किसकी देश का राष्ट्रीय अध्यक्ष पीएम गले लग कर उनसे किसी भी पेपर पर साइन करवा सकता है। और पीएम के पता भी नहीं चलेगा। क्योंकि पीएम पढ़े लिखे ही नहीं है।