मणिपुर पर इस्तीफा देते हुए BJP नेता ने कहा- ‘मोदी में इंसानियत है तो... सत्य न्यूज़ हिंदी
September 21, 2023

मणिपुर पर इस्तीफा देते हुए BJP नेता ने कहा- ‘मोदी में इंसानियत है तो…

violence
 

violence

जैसा की आप जानते है की अब तक मणिपुर हिंसा violence के चलते हालात मे कोई सुधार नहीं हुआ है। अब तक मणिपुर जल रहा है।

मणिपुर हिंसा violence में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने की घटना आज पूरा देश जान गया है। और देश की अधिकतर जनता बीजेपी सहित पीएम मोदी पर सवाल कर रही है।

और साथ ही विपक्ष के सभी नेताओ का समूह भी केंद्र सरकार से मणिपुर में हुई हिंसा violence का सवाल कर रहा है। हाल ही में चौका देने वाला मामला सामने आया है। तो आइये जानते है।

मणिपुर पर बीजेपी नेता ने पीएम मोदी को घेरा

हाल ही में बिहार में से एक चौका देने वाली खबर निकल आयी है की बीजेपी के नेता ने मणिपुर के मुद्दे को लेकर खुद ही अपनी पार्टी बीजेपी को कटघड़े में खड़ा कर दिया है।

जी हाँ ये बिलकुल सच है मणिपुर के सीएम को उनके पद से न हटाने पर बीजेपी नेता ने अपनी पार्टी से नाराज़ होकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफा सौप दिया है।

बीजेपी नेता ने अपने इस्तीफे में लिखा की मणिपुर में भारतीय बेटियों को निर्वस्त्र कर उनके साथ दुष्कर्म करना देश के लिए शर्मनाक है।

प्रधानमंत्री ने सीएम बिरेन को पद से नहीं हटाया। जिस पार्टी ने बेटी बचाओ, महिला सम्मान का नारा दिया आज मैं उस पार्टी में खुद को कमज़ोर समझ रहा हूँ।

मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा violence

आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की अब तक मणिपुर में हिंसा violence नहीं रुक रही है। गुरुवार को मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में कुकी और मैतेई समाज के बीच गोलीबारी की घटना सामने आयी है।

ये भी पढ़ें:- Comfort Zone: सफलता को रोकने वाली इन बुरी आदतों से कैसे बचें…

आस पास के लोगों ने बताया की देर रात गोलियां चलने की आवाज़ सुनाई दी थी। साथ ही हिंसा violence के चलते कई घर में आग लगा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री क्यों फहराते ‘तिरंगा’ है काले चावल के रहस्य के बारे में जान कर रह जाएंगे हैरान पिछले पंच सालो में सबसे अधिक शतक लगाने वाले प्रसिद्ध बल्लेबाज़ इस भारतीय बल्लेबाज़ के बड़े और यादगार रिकॉर्ड जानकर रह जायेंगे हैरान क्या आप भी लम्बी उम्र पाना चाहते है, तो अपनाएं ये कुछ एहम आदतें