Manipur मे महिलाओं का क्यों बढ़ रहा गुस्सा सीएम एन वीरेन ने कहा...
सितम्बर 16, 2025

Manipur मे महिलाओं का क्यों बढ़ रहा गुस्सा सीएम एन वीरेन ने कहा…

manipur
 

Manipur के हालात दिन प्रतिदिन और भी गंभीर होते जा रहे है। राज्य और केंद्र सरकारें अब तक मणिपुर के हालात को सुधारने में अब तक नाकाम रहे है।

Manipur में मौजूदा समय में हालात बिलकुल बेकाबू हो गए है। मणिपुर में महिलाओं का अपमान समाज के सामने किया जा रहा है।

हाल ही में मणिपुर का एक शर्मसार कर देने वाला विडिओ समाने आया है। जिसमे Manipur की कुकी समाज की महिलाओ को निर्वस्त्र कर के सड़को पर घुमाया गया है।

इस पर पीएम मोदी ने कड़ी नाराजगी जताते हुए अपने हृदय का दर्द बयान किया है। और कहा है की महिलाओं के साथ दुष्कर्म करने वाले पीड़ितों को नहीं छोड़ा जाएगा।

सीएम ने मेडिया को बताया Manipur का हाल

Manipur मे इस समय बीजेपी की सरकार है। और बीजेपी के सीएम एन वीरेन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए मणिपुर के हालात के बारे मे बताते हुए कहा की मणिपुर मे महिलाओं के साथ इस प्रकार के कई मामले सामने आ रहे है।

यानि Manipur की महिलयों की निर्वस्त्र कर उन्हें समाज मे बेइज्जत किया जा रहा है। बलात्कार, हत्या जैसे शर्मसार मामले सामने आ रहे है।

जिसके चलते राज्य मे इंटेरनेट सेवा को बंद कर दिया गया है। हालांकि ये एक गंभीर चिंता का विषय हो गया है।

लेकिन राज्य और सरकार अब इस मुद्दे को हल नहीं कर पा रही है। हालात काबू मे न होने के कारण बीजेपी के सीएम एन वीरेन सिंह से इस्तीफे की मांग लगातार बढ़ रही है।

Manipur मे महिलाओं का बढ़ रहा गुस्सा

मणिपुर मे हालात न सुधरने से जनता मे आक्रोश तेजी से बढ़ रहा है। लगातार बढ़ रही हत्याओं और दुष्कर्म के मामलों से अब कुकी समाज की महिलायें भी अपहरण, बलात्कार, हत्या से क्रोधित हो कर दंगा भड़का रही है।

ये भी पढ़ें:- NDA (National Democratic Alliance) और विपक्ष गठबंधन India से अभी तक नहीं जुड़ी ये पार्टियां…

हाल ही मे मणिपुर मे एक और दुष्कर्म का मामला सामने आया जिसके बाद मणिपुर की महिलाओं ने टाएर जला कर अपने अपमान पर गुस्सा जताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन