- क्या केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा को रोक पाएगी विपक्ष ने दी ये सलाह .... - राज्य
सितम्बर 10, 2025

क्या केंद्र सरकार मणिपुर हिंसा को रोक पाएगी विपक्ष ने दी ये सलाह ….

manipur hinsa
 

manipur hinsa

Manipur Hinsa: मणिपुर भारत का हम हिस्सा है। जहां इन दिनों हालात काफी गंभीर है। अब तक बहुत से लोगों के घर जल जुके है और बहुत सी जाने जा चुकी है।

फिलहाल मणिपुर हिंसा के चलते मणिपुर सरकर कुछ नहीं कर पा रही है। मणिपुर हिंसा manipur hinsa मे मैतेई समाज और कुकी-जोमी जनजातियों के बीच हिंसा की आग फिलहाल अभी नहीं बुझ रही है।

ऐसे मे देश के गृह मंत्री अमित शाह ने हालात को गम्भीरता से देखते हुए सर्वदलीय बैठक का आयोजन किया। ये बैठक दिल्ली मे हुई है।

manipur hinsa बैठक मे अमित शाह ने कहा की हम ने इस मुद्दे को गंभीरता से लिया है। और कहा की हम जल्द ही हालात को सभाल लेंगे।

मणिपुर हिंसा manipur hinsa पर विपक्ष ने केंद्र सरकार को घेरा

मणिपुर राज्य मे हिंसा 3 जून को शुरू हुई थी जिसके बाद अब तक 131 लोगों से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। जिसके बाद एक बार फिर राजनीति गर्म हो गई है।

मणिपुर हिंसा manipur hinsa के चलते विपक्ष ने केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। विपक्ष ने पीएम मोदी की चुप्पी को जिम्मेदार बताते,

हुए कहा की मणिपुर के सीएम मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह CM N. Biren Singh को बर्खास्त कर मणिपुर मे राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।

मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को हटाने की मांग क्यों

मणिपुर हिंसा मे अब तक कई लोगों की जाने जा चुकी है। मणिपुर Manipur के लोग बहुत डरे हुए है। जिसके बाद विपक्ष ने केंद्र सरकार पर तंज करते हुए कहा की मणिपुर हिंसा manipur hinsa के हालात मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह CM N. Biren Singh से काबू नहीं हो पा रहे है।

ये भी पढ़ें:- Patna Opposition Meeting: बीजेपी के खिलाफ कब-कब एकजुट हुआ विपक्ष, क्या रहे नतीजे …

जिसके चलते अब मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह CM N. Biren Singh को इस्तीफा दे देना चाहिए और राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए। और तुरंत एक सर्वदलीय शिष्टमंडल भेजना चाहिए ताकि मणिपुर मे शांति बनाई जा सकें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

iPhone 17 Air सितंबर में लॉन्च: अब तक का सबसे पतला iPhone! क्या आप जानते है हिंदू धर्म में माथे पर तिलक लगाने का महत्व क्या है क्या आप जानते है, राम मंदिर के मुख्य पुजारी को कितनी मिलती है सैलरी ज्ञान का भंडार है, हिंदू धर्म के ये 4 वेद, जानिए क्या है सन्देश क्या आप नया फोन खरीदना चाहते हैं Samsung की ये छूट देख कर कस्टमर की लगी लाइन, ₹7499 में मिल रहा 11,999 रुपये वाला ज़बरदस्त स्मार्टफोन