हिंदुस्तान में maldives के बढ़ते बिगाड़ के मध्य मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने चीन को दी ये गुहार सत्य न्यूज़ हिंदी

हिंदुस्तान में maldives के बढ़ते बिगाड़ के मध्य मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने चीन को दी ये गुहार

Maldives
 

Maldives

भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pm Narendra Modi के विरुद्ध, मालदीव maldives के मंत्रियों के अवांछनीय बयान के बाद शुरू हुआ संघर्ष की आंच आज कल चीन तक पहुंच गई है

कुछ हिंदुस्तानी भ्रमणशील के मालदीव ना जाने की बातों तथा वहां का बहिष्कार किए जाने की समाचार के बीच मालदीव maldives के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू ने आग्रह की है कि चीन मालदीव में ज़ादा पर्यटकों को भेजने की प्रयत्न करे

मुइज़्ज़ू पांच दिन से चीन दौरे पर हैं.खबर एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुइज़्ज़ू ने मंगलवार को फ़ुज़ियान क्षेत्र में होने वाले मालदीव maldives बिजनेस फोरम के प्रौग्राम में चीन को अपने‘सबसे ज़ादा नज़दीकी’ बताया

उन्होंने बताया की,“चीन हमारे सबसे ज़ादा नज़दीकी सहयोगियों तथा विकास के हिस्सेदार में से एक है.”तथा उन्होंने चीन के बेल्ट एंड रोड एनिशिएटिव की बड़ाई की मुइज़्ज़ू ने बताया, ”बेल्ट एंड रोड मुहिम के वजह से मालदीव maldives में बेहद ख़ास इंफ्रास्ट्रक्चर तत्पर हुए हैं उन्होंने चीन देश से ये भी आग्रह की कि वो मालदीव में ज़ादा से ज़ादा टूरिस्टों को भेजे

मुइज़्ज़ू ने बताया, “कोविड से पूर्व चीन मालदीव maldives का नंबर वन बाजार था तथा मेरा विनती है कि चीन अपनी पुरानी कंडीशन दोबारा से नतीजा करने के लिए कोशिश तेज़ करे

मालदीव maldives के स्थलीय मीडिया के अनुसार दोनों देशों के बीच एक इंडिग्रेटेड टूरिज़्म ज़ोन विस्तारित करने के लिए लगभग 50 मिलियन अमेरिकी डॉलर की प्लान पर दस्तख़त किए हैं

गुज़रे कुछ दिनों भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लक्षद्वीप के यात्रा पर थे. पीएम मोदी ने लक्षद्वीप की फोटो सोशल मीडिया पर सहभागिता की थी. इन पर मालदीव के कुछ मंत्रियों ने अवांछनीय टिप्पणी की

क्या मालदीव maldives चीन हिंदुस्तान को भी पीछे छोड़ पाएगा

वर्ष 2023 में मालदीव में लगभग दो लाख हिंदुस्तानी पर्यटक गए थे. जिसके बाद मालदीव maldives जाने वालों में रूसी तथा फिर चीनी जनतंत्र थे. 2023 में करीब एक लाख 87 हज़ार घुमक्कड़ चीन से मालदीव पहुंचे थे

तीन जनवरी तक का डेटा बताता है कि हिंदुस्तान से जाने वाले टूरिस्ट करीब 1300 थे, वहीं पर चीन से तीन जनवरी तक पहुँचने वाले टूरिस्ट सिर्फ 357 थे

ये भी पढ़े :- कंपनी के इस दावेदारी के बाद Electric car की बैटरी की समस्या क्या सुलझ गई है? जाने सच…

अगर छह जनवरी तक का डेटा देखा जाय तो हिंदुस्तान के टूरिस्टों की तादाद 2300 के लगभग आस-पास थी तथा चीन के पर्यटकों की तादाद 897 थी

2 लाख 40 हज़ार टूरिस्ट हिंदुस्तान से मालदीव गए थे रूस करीब 1 लाख 98 हज़ार टूरिस्ट के साथ दूसरे नंबर था तथा लगभग 1 लाख 77 हज़ार तादाद के साथ ब्रिटेन तीसरे नंबर पर था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |