chat gpt 4 लांच जानिए क्या है नए फीचर्स ? - सत्य न्यूज़ हिंदी

chat gpt 4 लांच जानिए क्या है नए फीचर्स ?

chat gpt
 

chat gpt

आज पूरी दुनियां में एक आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ने सबको हैरान करके रख दिया है। हर एक व्यक्ति जो डिजिटल दुनियां का हिस्सा है

chat gpt नामक अर्टिफिकैल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर रहा है। ये एक मात्रा ऐसा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस टूल है जिसने गूगल जैसे विश्व के सबसे बड़े नेटवर्क को टककर दी है।

हालाँकि गूगल ने अपना चैट बोट लॉन्च करने की बात कही है। लेकिन फिलहाल chat gpt ने अपना ओपन ai का न्यूज़ वर्जन लॉन्च कर दिया है।

क्या है chat gpt

ओपन ai के द्वारा बनाया गया एक मात्र आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस है। जिसे chat gpt कहा जाता है। ये एक ऐसा टूल है। जिसने गूगल को खुली चुनोती दे दी जिसके बाद अब गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी अपना चैट बोड लॉन्च करने वाला है।

चैट जीपीटी एक मात्रा ऐसा आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस जिसके पास आपके सारे सवाल के जवाब देता है। आप चैट gpt से कंटेंट लिखवा सकते है, आप इससे किसी भी तरह की कोडिंग करवा सकते है। ये आपको हर प्रकार का यूनिक कंटेंट प्रोवाइड करता है। और आप चैट जीपीटी से पैसे भी कमा सकते है।

ChatGPT 4 के क्या है नए फीचर

चैट जीपीटी 4 अब लॉन्च हो गया है। ये चैट जीपीटी का नया वर्जन है। चैट जीपीटी के पुराने वजन के मुकाबले चैट जीपीटी 4 में कुछ नए और शानदार फीचर देखने को मिलेंगे।

इससे यूज़र्स को पहले के मुकाबले नया और क्वालिटी कंटेंट मिलेगा। साथ ही आपको इसमें 25 हज़ार से अधिक टेक्स्ट भी लिख सकता है।

ये भी पढ़ें :- राहुल गांधी को देश से निकाल देना चाहिए: Pragya Singh Thakur बीजेपी सांसद…

आप न्यूज़ chat gpt 4 से आपका कंटेंट और डॉक्यूमेंट लिखवा सकते है। साथ ही आप इससे एनालिसिस भी करवा सकते है।

साल 2019 मे chat gpt ने अपना ओल्ड वर्जन चैट जीपीटी 3 को लंच किया था जिसके बाद अब ओपन ai ने अपना न्यू चैट जीपीटी 4 को लंच किया है। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें, की chat gpt 4 कुछ ही लोगो के लिए ही Lunch किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |