इलेक्शन रिजल्ट के बाद क्या जेल से बाहर आ जायँगे इमरान ख़ान ? - सत्य न्यूज़ हिंदी

इलेक्शन रिजल्ट के बाद क्या जेल से बाहर आ जायँगे इमरान ख़ान ?

इमरान ख़ान
 

इमरान ख़ान

इमरान ख़ान: बहुत अनिश्चितता, सियासी नौटंकी, लंबी न्याय लड़ाई तथा हिंसक इंसिडेंट के बाद अब पाकिस्तान में नेक्स्ट सरकार बनने वाली है

पाकिस्तान के इमरान ख़ान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ़ समर्थित निर्दलीय कैडिडेट इलेक्शन नतीजों में सबसे आगे रहे हैं और पाकिस्तान की मुस्लिम लीग (नवाज़) तथा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) हैं

मीटिंग तथा बात चीत का दौर चल रहा है सरकार बनाने के लिए आपस में बातचीत शुरू करने से पहले पीएमएल (एन) तथा पीपीपी ने छोटे पार्टयों से मिलना शुरू कर दिया है

पाकिस्तान में 265 सीटों में सरकार बनाने के लिए किसी सियासी पार्टी को करीब 133 सीटें जीतने की आवशकता होती है 133 सीटें किसी भी पार्टी को नहीं मिली हैं



अब एक बात बिलकुल साफ है कि मुख्यधारा के पार्टियों का एक गठबंधन बनेगा

इमरान ख़ान ‘किंग मेकर’ के किरदार में

जादातर विश्लेषक नवाज़ शरीफ़ को ही पाकिस्तान का नेक्स्ट pm बता रहे हैं मगर कुछ लोगों का मानना है कि यह ज़ादा आसान नहीं होगा

पाकिस्तान के पीपीपी अध्यछ आसिफ़ अली ज़रदारी शरीफ़ को pm पद पर सपोर्ट देने से पूर्व अपनी पावर का प्रयोग सौदेबाज़ी के लिए करेंगे वो अब ‘किंग मेकर’ की किरदार में हैं

पूरा पढ़ें : समान नागरिक संहिता(UCC) विधेयक लागू होने पर क्या बोले उत्तराखंड के मुस्लिम

पाकिस्तान में नवाज़ शरीफ़ ने लाहौर में जीत का भाषण दिया नवाज़ ने बताया कि दूसरे दलों के साथ-साथ वो निर्दलियों के जनादेश का भी रेस्पेक्ट करते हैं

आने वाली सरकार की चुनौतियां क्या है ?

राजनीतिक विश्लेषक डॉक्टर हसन रिज़वी का मानना है कि अगर नवाज़ शरीफ़ की पार्टी सरकार बना भी लेती है तो, जिसकी अधिक संभावना है, उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती गठबंधन के सहयोगियों को एकजुट रखने की होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |