USA ने हिंदुस्तान को ड्रोन बेचने की दे दी पर्मीशन - सत्य न्यूज़ हिंदी

USA ने हिंदुस्तान को ड्रोन बेचने की दे दी पर्मीशन

Drones
 

Drones

Drones: अब अमेरिकी मंत्रालय ने हिंदुस्तान को 31 एमक्यू-9बी ड्रोन्स(Drones) को बेचने के सौदे को पर्मीशन दे दी है

जानकारी देते हुए पेंटागन ने कहा कि इस संभावित सौदे में हिंदुस्तान को बिना इंसान वाला विमानों के साथ-साथ, उस में लगने वाली मिसाइलें तथा दूसरे उपकरण को भी बेचे जाएंगे ।

खबर एजेंसी रॉयटर्स के हिसाब से, हिंदुस्तान तथा अमेरिका के बीच कुछ वर्षों से लगभग 4 अरब डॉलर के इस सौदे के मामले पर बात चल रही थी ।

हिंदुस्तान ने वर्ष 2018 में सैन्य प्रयोग के लिए ऐसे ड्रोन्स(Drones) लेने की बात स्टार्ट की थी लेकिन बिना हथियार वाले विमानों में और भी पूर्व उसने ख्वाहिश दिखाई थी ।



इन हथियारों की खरीदने के मामले में रूस के नज़दीक जा रहे हिंदुस्तान को साधने की प्रयास के तौर पर देख रहा है ।

गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्रालय की हामी मिलना एक बड़ी प्रॉब्लम के हटने के ही जैसा है ।

भारत तथा अमरीका के सौदे में क्या शामिल है

इस वख्त भारत ने ख़ुफ़िया जानकारी जुटाने के आन्दोलन के तहत एमक्यू-9बी विमानों को लीज़ पर लिया हुआ है ।

पेंटागन ने बताया है कि इन सब विमानों का ठेका जनरल एटॉमिक्स एरोनॉटिकल सिस्टम कंपनी को दिया गया है ।

ये भी पढ़ें – भारत तथा अमेरिका रिश्ते, एक कदम पीछे हटे तो तीन कदम आगे बढ़े।

इन सब अतिरिक्त, 170 एजीएम 114आर हेलफ़ायर मिसाइलें तथा 310 लेज़र स्मॉल डायामीरटर बम को भी बेचे जाने हैं, जो की काफ़ी सही होते हैं ।

आखिर क्या ख़ास बात है इन ड्रोन्स(Drones) में

कंपनी ने बताया की ये एक मानवरहित विमान है, जिसको दूर से उड़ाया तथा कंट्रोल भी किया जा सकता है । इस प्रकार के विमानों को RPS (आरपीएस) कहते है ।

इस विमान में आधुनिक रडार सिस्टम तथा सेंसर लगे होते हैं । यह विमान खुद ही टेकऑफ तथा लैंड कर सकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

© 2021, Satya News All Rights Reserved |